Bhopal News : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अनूपपुर से रानी कमलापति स्टेशन आ रही नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में एक अज्ञात महिला ने नवजात शिशु को सहयात्री को सौंप दिया और “टॉयलेट जा रही हूं” कहकर फरार हो गई। महिला कभी लौटकर नहीं आई। सहयात्री क्रांति ने बच्चे को लेकर रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल पहुंची और कोलार थाने में सूचना दी।
पुलिस और जीआरपी नवजात के परिजनों और महिला की तलाश में जुटी हुई है। सोशल मीडिया को आखिरी उम्मीद मानकर पुलिस वीडियो और फोटो वायरल कर रही है ताकि महिला की पहचान हो सके। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
ये है पूरा मामला
ट्रेन में यात्रा कर रही महिला (उम्र 25-30 वर्ष, सांवली रंगत) ने सहयात्री क्रांति को नवजात शिशु सौंपते हुए कहा कि वह टॉयलेट जा रही है और बच्चे को पकड़ने को कहा। महिला कभी वापस नहीं लौटी।
ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पहुंची तो क्रांति ने बच्चे को लेकर भोपाल आकर कोलार थाने में सूचना दी। बच्चा स्वस्थ है और फिलहाल सुरक्षित जगह पर रखा गया है। महिला की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
कोलार पुलिस और जीआरपी संयुक्त रूप से जांच कर रही है। महिला की तलाश के लिए ट्रेन के सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। अनूपपुर से रानी कमलापति तक के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
Doctors Fake Attendance : फर्जी अटेंडेंस लगाने पर 13 डॉक्टरों की सैलरी कटी, 25 को नोटिस
पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान जल्द हो जाएगी। नवजात के परिजनों की तलाश भी जारी है। अगर कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।