Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का स्थायी काउंटर खुलने जा रहा है। यहां पहुंचते ही श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन टिकट, भस्म आरती पास, महाकाल लोक घूमने की एंट्री, ठहरने की व्यवस्था और उज्जैन तक जाने वाले परिवहन की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की हालिया सलाहकार समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने बताया कि रोजाना सैकड़ों यात्री इंदौर उतरकर सीधे उज्जैन के लिए रवाना होते हैं। अब उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। काउंटर पर मौजूद प्रशिक्षित कर्मचारी तुरंत टिकट बुक करेंगे, पास जारी करेंगे और कैब-बस की बुकिंग तक करा देंगे।
महाकाल लोक के भव्य विस्तार के बाद श्रद्धालुओं की तादाद में जबरदस्त इजाफा हुआ है। विदेशी पर्यटक, बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर और बड़े-बड़े उद्योगपति भी भस्म आरती में शरीक होने पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कंगना रनौत, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना, धोनी समेत कई सेलिब्रिटी बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।
MP News : नर्मदापुरम कमिश्नर और कलेक्टर ने ली भावांतर योजना की खरीदी पर नजर, किसानों से की सीधी बात
सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को मिलेगा बल
अधिकारियों का कहना है कि 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए यह काउंटर गेम-चेंजर साबित होगा। उस समय करीब 10-12 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आएंगे। ऐसे में इंदौर एयरपोर्ट पहले पड़ाव की तरह काम करेगा। अभी से सुविधाएं बढ़ाने से भीड़ प्रबंधन आसान हो जाएगा। साथ ही इंदौर-उज्जैन मार्ग को सिक्स लेन करने का काम भी तेजी से चल रहा है। अगले साल तक यह हाईवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रा का समय आधा रह जाएगा।
काउंटर कब से शुरू होगा?
जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच अंतिम समन्वय चल रहा है। अगले 15-20 दिनों में काउंटर शुरू हो जाएगा। काउंटर 24×7 खुलेगा ताकि सुबह-सुबह पहुंचने वाले भक्त भी परेशान न हों।