हाइलाइट्स
- इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहा कांड के बाद अब एक और लापरवाही उजागर।
- टेप के बदले नर्स ने काटा नवजात का अंगूठा।
- एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड का मामला ।
Indore MY Hospital Negligence : मध्य प्रदेश। इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल एक बार फिर गंभीर लापरवाही के कारण सुर्खियों में आ गया है। चूहा कांड के बाद अब चेस्ट वार्ड में नर्स की गलती से डेढ़ महीने के मासूम बच्चे का अंगूठा कट गया। यह घटना अस्पताल की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
टेप नर्स ने काट दिया अंगूठा
बेटमा इलाके से निमोनिया के इलाज के लिए बच्चे को MY अस्पताल के चेस्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चे के हाथ में लगे टेप को बदलने के लिए नर्स कैंची से काट रही थी।
इसी दौरान उसकी लापरवाही से कैंची बच्चे के अंगूठे पर लग गई और अंगूठा कट गया। घटना के बाद परिजन भड़क गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। बच्चे के रोने की आवाज से वार्ड में हड़कंप मच गया।
नर्स को किया सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया। बच्चे को फौरन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने सफल ऑपरेशन कर कटे अंगूठे को जोड़ दिया।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर और सख्त कार्रवाई होगी।
इससे पहले भी मामले आये सामने
बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब MY अस्पताल लापरवाही के कारण विवादों में घिरा हो। इससे पहले नवजात शिशुओं को चूहों द्वारा कुतरने की घटनाएं सामने आई थीं, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया था।
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं अस्पताल की सफाई, स्टाफ की ट्रेनिंग और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का मतलब जान जोखिम में डालना हो गया है।