Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम। बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। बालागंज क्षेत्र में गुरुवार को बकाया बिल वसूली के लिए गए जोन 1 के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भरत सिंह, विद्युत सहायक जितेंद्र पटेल और हरिशंकर यादव को दो भाइयों ने घेर लिया।
आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी किसी तरह बहाना बनाकर मौके से भाग निकले। बाद में तीनों ने पुलिस में शिकायत की।
जिस पर सैयद अशरफ अली और उसके भाई टोनी (निवासी बालागंज फूटा कुआं) के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा
1 लाख 1087 रुपये बिल बकाया
AE भरत सिंह ने बताया कि वे बकाया बिल वसूली के लिए बालागंज क्षेत्र में गए थे। मुमताज अली के नाम पर एक कनेक्शन है, जिसका बिल 1 लाख 1087 रुपये बकाया था। डेढ़ साल में सिर्फ दो बार 12 हजार और 17 हजार रुपये जमा किए गए थे।
अभी भी 1 लाख 1 हजार 87 रुपये बाकी थे। जब बिल जमा करने को कहा तो सैयद अशरफ अली ने दो दिन का समय मांगा। लेकिन हर बार यही बहाना बनाते हैं, इसलिए नियमानुसार कनेक्शन कटवा दिया।
बिला पैसा मांगने पर जान से मरने की धमकी
इस पर अशरफ भड़क गया। गालियां देने लगा और पूछा कि कनेक्शन कैसे काट दिया। फिर झूमाझटकी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका भाई टोनी भी आ गया। दोनों ने मिलकर AE और जितेंद्र पटेल को हाथ पकड़कर धक्का दिया।
धमकाया कि बिजली बिल का पैसा मांगने घर आए तो जान से खत्म कर देंगे। डर के मारे कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने का बहाना बनाया और मौके से भाग निकले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
रात में तीनों कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिजली बिल वसूली में आने वाली मुश्किलों को दिखाती है। कई बार उपभोक्ता बिल नहीं भरते और वसूली पर हंगामा कर देते हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं।