हाइलाइट्स
- दूषित पानी पीने से अब तक तीन लोगों की मौत।
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की मौतों की पुष्टि।
- 35 से अधिक लोग बीमार हैं।
Indore Contaminated Water Crisis : इंदौर। भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग बीमार हैं। सभी मरीज अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मौतों की पुष्टि की।
Rajgarh News : धार्मिक कथा प्रसादी से फूड पॉयजनिंग , 20-25 लोग बीमार 10 अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। सरकार ने सभी मरीजों का इलाज अपने खर्च पर कराने और पहले जमा पैसे रिफंड करने का ऐलान किया है। पिछले एक हफ्ते में करीब 150 लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की है।
मौतें और बीमार मरीज
मंगलवार सुबह वर्मा हॉस्पिटल में 75 साल के नंदलाल पाल की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कारण कार्डियक अरेस्ट बताया, लेकिन परिजन दावा करते हैं कि दूषित पानी से हालत बिगड़ी। इसके अलावा दो महिलाओं की भी मौत हुई है।
परिजनों का कहना है कि पानी पीने के बाद अचानक तबीयत खराब हुई। वर्मा हॉस्पिटल में मंगलवार को 5 नए मरीज भर्ती हुए, 2 डिस्चार्ज। फिलहाल 20 मरीज भर्ती हैं। अन्य मरीज त्रिवेणी सहित निजी अस्पतालों में हैं।
दूषित पानी की आशंका
शुरुआती जांच में वार्ड में खुदाई या पानी टंकी दूषित होने की आशंका है। नर्मदा पानी सप्लाई होता है, लेकिन लाइन में गड़बड़ी संभव। पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई होगी।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सभी मरीजों का इलाज सरकार कराएगी। पहले जमा पैसे रिफंड होंगे। सीएम यादव ने निर्देश दिए हैं। प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।