Latest

Sehore News : बुधनी तहसील ऑफिस के सामने रिटायर्ड फौजी ने निकाली पिस्टल, पैसों को लेकर विवाद , FIR दर्ज

Sehore News

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले की बुधनी तहसील में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शुक्रवार शाम तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर दूसरे व्यक्ति पर तान दी। देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई।

MP Crime News : 9 महीने की गर्भवती का शव लेकर थाने में हंगामा , मायके पक्ष ने कहा- बेटी का हुआ मर्डर

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही व्यक्ति भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। इनका नाम पवन मीणा (नर्मदापुरम निवासी) और सतीश मेहरा (बुधनी निवासी) बताया जा रहा है। दोनों एक पेट्रोल पंप में साझेदार हैं। काफी समय से हिसाब-किताब और पैसे के लेन-देन को लेकर उनके बीच तनाव चल रहा था।

शुक्रवार को दोनों कोई दस्तावेज नोटरी कराने तहसील कार्यालय आए थे। पहले तो बातचीत हुई, फिर पुराना विवाद निकला और देखते-ही-देखते दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। बात हाथापाई तक पहुंची।

MP Protest : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों वाले बयान पर भोपाल- विदिशा में प्रदर्शन, अजाक्स में 65 लाख के घोटाले की जांच की मांग

इसी दौरान सतीश मेहरा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और पवन मीणा पर तान दी। वहां मौजूद लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और भागने लगे। पुलिस ने तुरंत दोनों को काबू में किया और पिस्टल जब्त कर ली। पूछताछ में पता चला कि पिस्टल लाइसेंसी है, लेकिन सार्वजनिक जगह पर इस तरह तानना गंभीर अपराध है।

पवन मीणा की शिकायत पर सतीश, संजय मेहरा, छन्नूलाल मेहरा और संदीप मेहरा के खिलाफ जान से मारने की धमकी, आपराधिक धमकाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ सतीश पक्ष ने भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान ले लिए हैं और आगे की जांच कर रही है।

Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत

बुधनी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पूर्व सैनिक हैं इसलिए मामला संवेदनशील है। पिस्टल जब्त कर ली गई है और लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद तहसील परिसर में काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही। हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि दिनदहाड़े इतने बड़े सरकारी दफ्तर के सामने कोई पिस्टल कैसे तान सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *