Rajgarh News : मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को जिले के 10 बड़े शासकीय कार्यालयों के गेट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे और बिना हेलमेट आए कर्मचारियों-अधिकारियों की चेकिंग की गई।
नतीजा – पूरे जिले में 13 सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट के पकड़े गए। उनसे कुल 15,000 रुपये का चालान काटा गया। इतना ही नहीं, इन सभी के नाम नोट करके संबंधित विभाग के प्रमुखों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अलग से पत्र भेजा जाएगा।
Rajgarh News : बंदर का किया अंतिम संस्कार, उज्जैन में अस्थि-विसर्जन कर लाख रुपये का मृत्यु-भोज
यह अभियान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देश पर चलाया गया। कुछ दिन पहले हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में उन्होंने साफ कहा था – “जो खुद कानून की रक्षा करते हैं, वे खुद कानून तोड़ते नहीं दिखने चाहिए।” इसलिए अब दोपहिया वाहन से आने वाला हर सरकारी कर्मचारी हेलमेट लगाकर ही कार्यालय में घुसेगा, वरना कार्रवाई पक्की।
शनिवार सुबह से ही चेकिंग पॉइंट लग गए थे। ये जगहें थीं:
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़
शासकीय पीजी कॉलेज राजगढ़
पॉलिटेक्निक कॉलेज राजगढ़
Vidisha power outage : विदिशा में आज 2 बजे तक रहेगी बिजली गुल, ब्रिटानिया-वॉटर वर्क्स समेत कई इलाकों में कटौती
पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़
थाना कोतवाली और पुलिस लाइन राजगढ़
शासकीय पीजी कॉलेज ब्यावरा
शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पीपल चौराहा ब्यावरा
एसडीएम कार्यालय ब्यावरा
लगभग 200 से 250 कर्मचारियों की चेकिंग हुई। इनमें से 13 लोग बिना हेलमेट के दफ्तर पहुंचे थे। पुलिस ने तुरंत चालान काटा और आगे कार्रवाई के लिए नाम भेज दिए।
एसपी तोलानी ने साफ कहा है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। अब प्राइवेट स्कूल, कोचिंग सेंटर और बैंकों में भी इसी तरह हेलमेट चेकिंग होगी। साथ ही यातायात थाना ने शनिवार को ही एमबी एक्ट के तहत 24 अन्य वाहनों का चालान किया। इनमें 4 वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने के कारण पकड़े गए। कुल मिलाकर 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
लोग इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब सरकारी कर्मचारी ही हेलमेट नहीं लगाएंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में कितने लोग नियम का पालन करते हैं।