Rajgarh News : राजगढ़। कुरावर पुलिस ने 16 नवंबर को भोपाल रोड पर हुई सनसनीखेज लूट की घटना का महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई 80,000 रुपये नकद, दो देशी कट्टे, एक .315 बोर की बंदूक, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन बरामद कर लिया है।
घटना 16 नवंबर की शाम की है। प्रॉपर्टी डीलर रोहित खाती अपने दोस्तों के साथ भोपाल रोड स्थित एक पंचर दुकान पर खड़े थे। तभी दया शंकर उर्फ दया पंडित अपने तीन साथियों सुनील, दीपक और चेतन चौहान के साथ वहां पहुंचा।
उन्होंने रोहित से प्रॉपर्टी के सौदों में “कमीशन” यानी हफ्ता मांगा। रोहित ने साफ इनकार कर दिया तो गुस्साए बदमाशों ने पहले मारपीट की, फिर कट्टे से हवा में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई और रोहित की जेब से एक लाख रुपये लूटकर स्कॉर्पियो में फरार हो गए।
Vidisha News : स्कूल भवनों हुए जर्जर, अब पेड़ के नीचे लग रही प्राइमरी के बच्चों की क्लास
सूचना मिलते ही कुरावर थाने में अपराध क्रमांक 408/25 दर्ज किया गया। एसपी विनीत जैन के निर्देश पर सायबर सेल और 7 थानों (नरसिंहगढ़, छापीहेड़ा, लीमाचौहन, कालीपीठ, मलावर, सिटी ब्यावरा) की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर 18 नवंबर को चारों आरोपियों को धर दबोचा।
Vidisha News : ऑप्टिकल फाइबर के लिए खोदे गड्ढे बन रहे खतरा, ग्यारसपुर में गड्ढे में गिरी गाय
ये है गिरफ्तार आरोपी:
दया शंकर उर्फ दया पंडित (पिता सोहनलाल शर्मा, वीरगढ़ी)
सुनील (पिता गोरेलाल, पीलूखेड़ी)
दीपक (पिता सोहनलाल शर्मा, वीरगढ़ी)
चेतन चौहान (पिता भगवान सिंह, 20 वर्ष, पीलूखेड़ी)
Bhopal News : मैजिक स्पॉट कैफे पर 20 नकाबपोश बदमाशों का हमला, जांच में जुटी तीन थानों की पुलिस
पुलिस ने बताया कि दया पंडित पहले से ही हफ्ता वसूली और मारपीट के कई मामलों में वांछित था। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि गैंग ने इलाके में इससे पहले कितनी वारदातें की हैं।