Latest

MP Road Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, सरकारी टीचर सहित दो की मौके पर मौत

Sehore Road Accident

MP Road Accident : सीहोर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गुराड़ी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Vidisha News : ऑप्टिकल फाइबर के लिए खोदे गड्ढे बन रहे खतरा, ग्यारसपुर में गड्ढे में गिरी गाय

मृतकों में सरकारी शिक्षक हनुमत सिंह ऊईके (उम्र करीब 55 वर्ष) और उनके साथी ज्ञान सिंह (उम्र करीब 50 वर्ष) शामिल हैं। दोनों अच्छे दोस्त थे और बाइक पर सवार होकर इछावर से धाईखेड़ा की ओर जा रहे थे।

सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक से दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

MP SIR News : हरदा में SIR मीटिंग से गैरहाजिर 21 अधिकारियों पर कलेक्टर का एक्शन, काटा एक दिन का वेतन

हादसे की सूचना मिलते ही इछावर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।

MP Cold Weather : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू, भोपाल का 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 18 शहरों में पारा 10°C से नीचे

स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्सा है। उनका कहना है कि इछावर-गुराड़ी-धाईखेड़ा मार्ग पर पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। सड़क संकरी है, ट्रैक्टर-ट्रॉली और भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक यहां स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड या कोई सेफ्टी इंतजाम नहीं किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि हादसे वाली जगह पर तुरंत स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *