Attempted Rape of Cattle Pipariya News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहर में नवरात्रि की धूम के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। सरदार वार्ड की गली नंबर 4 में मंगलवार रात (23 सितंबर 2025) करीब 10 बजे एक युवक को स्थानीय गोवंश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी लखन सिंह ठाकुर ने छत से यह नजारा देखा और तुरंत कार्रवाई की। पुलिस की फुर्ती भरी कार्रवाई से मामला शांत हो गया है।
छत से देखा अपराध
सरदार वार्ड के निवासी लखन सिंह ठाकुर अपने घर की छत पर थे, जब उनकी नजर गली में पड़ी। वहां नफीस खान नामक युवक उनके गोवंश के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। लखन सिंह ने बिना देर किए पड़ोसी ओमकार साहू को बुलाया, और दोनों ने मिलकर गोवंश को बचाया।
इस दौरान आरोपी नफीस ने लखन सिंह पर गाली-गलौज की और विरोध करने पर धमकी भी दी। लखन सिंह ने तुरंत मंगलवारा थाने को सूचना दी। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रात में ही आरोपी के घर पहुंचे और उसे छत से ही हिरासत में ले लिया।
Bhopal News : भोपाल नरेला में वोटर लिस्ट अपडेट पर सख्ती, 77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस
लखन सिंह ने बताया, “रात का समय था, लेकिन गोवंश की चीख सुनाई दी। मैंने सोचा नहीं, बस ओमकार को बुलाया और गोवंश को खींच लिया। नफीस ने गालियां दीं, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी।” ओमकार साहू ने भी कहा, “यह हमारा धार्मिक और नैतिक कर्तव्य है। गोवंश हमारी संस्कृति का हिस्सा है।”
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR
सूचना मिलते ही मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। रात करीब 12 बजे लखन सिंह की शिकायत पर नफीस खान के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA 1960) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
Rajgarh News : राजगढ़ में सट्टा बाजार पर पुलिस का शिकंजा, जीरापुर में आठ सटोरिये गिरफ्तार
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने कहा, “घटना की प्रारंभिक जांच में पशु के प्रति क्रूरता के स्पष्ट संकेत मिले हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई होगी।” पुलिस की फुर्ती से इलाके में तनाव की स्थिति नहीं बनी। आसपास के लोग जमा हो गए थे, लेकिन प्रशासन ने शांति बनाए रखी।
घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने नफीस के घर के बाहर धरना देने की धमकी दी, लेकिन पुलिस ने समझाकर मामला शांत कर दिया। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि अपराधी को सजा मिलेगी, और गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।