Latest

Rahul Gandhi Indore Visit : राहुल गांधी का इंदौर दौरा, भागीरथपुरा पीड़ितों से मुलाकात, मनरेगा नाम बदलने पर उपवास

Rahul Gandhi Indore Visit

हाइलाइट्स

  • 17 जनवरी को लेकर जिला कांग्रेस को दिए गए निर्देश।
  • राहुल गांधी के दौरे के दौरान राहुल गांधी भागीरथपुरा में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
  • राहुल गांधी के दौरे के जरिए नगरी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस।

Rahul Gandhi Indore Visit : भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही इंदौर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे में वे इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन करेगी। यह दौरा मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों का भी हिस्सा माना जा रहा है।

MP Assembly Budget Session : 19 दिन का होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, 16 फरवरी से 6 मार्च तक बैठक

पीड़ित परिवारों से मिलेंगे राहुल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इंदौर दौरे का मुख्य उद्देश्य भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई त्रासदी को उजागर करना है। वे पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

इस घटना में कई लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग बीमार पड़े थे। कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा सरकार की लापरवाही को जनता के सामने लाएगा।

Bhopal Suicide Case : फर्जी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 15 लाख वसूले

नेताओं के साथ करेंगे बैठक

दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंदौर के आनंद माथुर सभागृह में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों, पार्षदों और नेताओं प्रतिपक्ष को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश के तमाम नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के ये नेता विशेष रूप से इंदौर बुलाए गए हैं। यह बैठक नगरीय निकाय चुनावों की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए होगी। कांग्रेस ने इसे चुनावी तैयारियों का अहम हिस्सा बताया है।

Betul Bulldozer Action : ऊपर से आये प्रेशर की वजह से तोड़ा बच्चों का स्कूल…अब्दुल नईम का सपना बुलडोजर ने कुचला

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में उपवास

मनरेगा योजना के नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी उपवास का कार्यक्रम तय किया है। 17 जनवरी को हर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर पर एक दिवसीय उपवास होगा।

यह उपवास सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। उपवास स्थलों पर राहुल गांधी के इंदौर भाषण को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिला कांग्रेस को इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Bhopal Power Cut Today : भोपाल में आज 25 से ज्यादा इलाकों में लंबी बिजली कटौती, यहां देखिये पूरी लिस्ट

उपवास विरोध का हिस्सा

कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसी गरीब कल्याणकारी योजना का नाम बदलकर उसकी मूल भावना को कमजोर करना चाहती है। यह उपवास उस विरोध का हिस्सा है। साथ ही यह कार्यक्रम नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की एकजुटता दिखाने का भी माध्यम बनेगा।

राहुल गांधी का यह दौरा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने वाला माना जा रहा है। पार्टी नेता मानते हैं कि भागीरथपुरा जैसे संवेदनशील मुद्दे और मनरेगा जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों पर फोकस करके वे सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। इंदौर दौरा और उपवास कार्यक्रम से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *