हाइलाइट्स
- फर्जी पुलिस की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड।
- 15 लाख की वसूली से परेशान युवक ने की आत्महत्या।
- मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड।
Bhopal Suicide Case : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ब्लैकमेल करने वाले लोगों से परेशान 30 वर्षीय युवक सुल्तान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुल्तान ने मौत से पहले अपने भाई को पूरी आपबीती बताई और कहा कि वह अब और सहन नहीं कर पा रहा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सात महीनों से था परेशान
सुल्तान पिछले सात महीनों से गुमसुम रहता था। परिजनों ने बताया कि वह अचानक चुप हो गया था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। मौत से पहले उसने अपने भाई को बताया कि एक नेहा नाम की युवती और उसका चाचा खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर उसे लगातार धमका रहे थे।
बदनाम करने की धमकी देकर मांगे पैसे
दोनों ने गलत मामलों में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। करीब डेढ़ साल में सुल्तान उनसे लगभग 15 लाख रुपये दे चुका था। इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही थी। फोन नहीं उठाने पर गाली-गलौज वाले मैसेज भेजे जाते थे।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत
सुल्तान ने सल्फास की गोली खा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने भाई को पूरी बात बताई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सुल्तान के मोबाइल की जांच की तो कई चौंकाने वाले सबूत मिले।
फर्जी इंस्पेक्टर के नाम से अश्लील मैसेज
मोबाइल में फर्जी इंस्पेक्टर के नाम से अश्लील और धमकी भरे मैसेज पाए गए। स्क्रीनशॉट और कॉल रिकॉर्ड में ब्लैकमेलिंग के सारे प्रमाण मिले। कॉल लॉग में करीब 161 मिस कॉल दर्ज हैं। इन सबूतों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि सुल्तान ने अपने दोनों बच्चों से भी दूरी बना ली थी। वह परिवार से अलग-थलग हो चुका था। कोलार पुलिस ने नेहा और उसके चाचा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
जांच में मोबाइल कॉल डिटेल्स और मैसेज की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।