Latest

Rupesh Ahir Arrested : काला ईरानी गैंग पर भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार

Rupesh Ahir arrested

हाइलाइट्स

  • गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार।
  • लंबे समय से काला ईरानी गैंग से जुड़ा था आरोपी।
  • भोपाल समेत कई जिलों में बाइक चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें।

Rupesh Ahir Arrested : मध्य प्रदेश। भोपाल पुलिस ने काला ईरानी गैंग के एक सक्रिय सदस्य रूपेश आहिर को गिरफ्तार कर बड़ा धमाका किया है। रूपेश लंबे समय से इस गैंग से जुड़ा हुआ था और बाइक चोरी तथा मोबाइल स्नेचिंग में माहिर माना जाता था। पुलिस ने उसके पास से 10 चोरी की बाइकें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8.50 लाख रुपये है।

Raisen Bus Fire : रायसेन में इंदौर-रीवा बस में भीषण आग, हादसे के वक्त 50 यात्री थे सवार

आरोपी की लगातार ट्रेसिंग

पुलिस के अनुसार, रूपेश आहिर पर हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों में कुल 10 बाइक चोरी के मामले दर्ज थे। गिरफ्तारी हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की लगातार ट्रेसिंग की। सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, सेठानी घाट पर हजारों ने किया पुण्य स्नान

पूछताछ में कुबूला जुर्म

पूछताछ में रूपेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह काला ईरानी गैंग के निर्देश पर बाइक चोरी और स्नेचिंग की वारदातें करता था। बरामद बाइकें विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं। पुलिस ने इन बाइकों को जब्त कर लिया है और मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Bhopal Council Meeting Update : गौकशी के मुद्दे पर भोपाल नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, BJP – कांग्रेस ने दिया धरना

भोपाल में लंबे समय से एक्टिव गैंग

काला ईरानी गैंग भोपाल में लंबे समय से सक्रिय है। यह गैंग चोरी, लूट, ठगी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

रूपेश आहिर की गिरफ्तारी से गैंग के नेटवर्क पर और शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *