Latest

MP Politics : मध्यप्रदेश में फिर किसान कर्जमाफी पर सियासत! मंत्री और पूर्व सीएम आमने- सामने

Minister Vishwas Sarang and Kamal Nath

MP Politics : भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीखा हमला बोला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सारंग ने उनकी सरकार की कर्जमाफी पर सरासर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो चरणों में लगभग 27 लाख किसानों का 11,646 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था।

कमलनाथ ने जिला-वार सूची भी साझा की और कहा कि सारंग को प्रदेश की जनता और किसानों से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व सीएम ने BJP पर किसानों से रात-दिन धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर BJP ने सरकार नहीं गिराई होती तो बाकी किसानों का कर्ज भी माफ हो जाता।

MP Politics : कांग्रेस का बड़ा आरोप BJP को महात्मा गांधी से तकलीफ, पंचायतों को कर रहे कमजोर

कमलनाथ ने BJP से अपने चुनावी वादे पूरे करने की मांग की, जैसे गेहूं और धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देना। उन्होंने कहा कि रबी और खरीफ सीजन में किसान खाद के लिए परेशान हैं।

मंत्री सारंग के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विभाग की दो साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कमलनाथ सरकार पर सहकारी बैंकों की हालत बिगाड़ने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ की “फर्जी किसानों की लोन माफी योजना” से समितियां और बैंक बर्बाद हो गए।

Bhopal Metro : ​भोपाल मेट्रो की शुरुआत तो हुई, लेकिन सुविधाओं का ‘सिग्नल’ अब भी बंद!

इस पर कमलनाथ ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह झूठा है। उन्होंने अपनी सरकार के फैसलों का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने किसानों के हित में काम किया, जबकि BJP झूठे दावों से जनता को भ्रमित कर रही है।

कमलनाथ की सरकार की उपलब्धियां

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 26,95,381 किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने जिला-वार आंकड़े साझा किए और कहा कि अगर BJP सरकार नहीं गिराती तो और किसानों को राहत मिलती।

Bhopal News : नर्मदा एक्सप्रेस में अज्ञात महिला ने “टॉयलेट जाने का कहकर सौंपा बच्चा, फिर फरार

कमलनाथ ने BJP से अपील की कि किसानों के कल्याण पर ध्यान दें और सभी किसानों का कर्ज तत्काल माफ करें। उन्होंने कहा कि BJP के वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं।

किसानों की समस्याएं उजागर

कमलनाथ ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की आमदनी घट रही है। गेहूं और धान पर MSP का वादा अधर में लटका है। खाद की कमी से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि झूठे दावों की बजाय BJP किसानों से किए वादे निभाए।

Vidisha News : शमशाबाद थाने में व्यापारी मारपीट कांड, 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

सियासी घमासान की वजह

यह बयानबाजी सहकारिता विभाग की समीक्षा से शुरू हुई। सारंग ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जिस पर कमलनाथ ने पलटवार किया। इससे प्रदेश में किसान मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *