Sehore Accident : सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार शाम तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी चला रही थीं आष्टा थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत। हादसे के बाद उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे बार-बार कहती सुनाई दे रही हैं कि उन्हें जाने दिया जाए क्योंकि मम्मी-पापा भोपाल में इंतजार कर रहे हैं।
Raisen Hospital Cockroaches : जिला अस्पताल में कॉकरोच, नोटिस जारी- पेस्ट कंट्रोल शुरू
हादसा बिलकिसगंज चौराहे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एसआई किरण राजपूत आष्टा से भोपाल की दिशा में जा रही थीं। उनकी लाल रंग की थार ने पहले सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो विक्रेताओं को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आगे दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घायलों में उज्जैन के कंबल विक्रेता वकील (28 साल) और लखन (16 साल), तथा भोपाल के हृदेश राजोरिया (40 साल) और उनके रिश्तेदार विजय शर्मा (46 साल) शामिल हैं। सभी को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने एसआई की गाड़ी रोक ली और उन्हें घेर लिया।
Shivraj Singh Chouhan Security : शिवराज सिंह चौहान को खतरा! इनपुट के बाद Z+ सुरक्षा और मजबूत
लोग चाहते थे कि एसआई खुद घायलों को अस्पताल पहुंचाएं और उनका इलाज कराएं लेकिन वीडियो में एसआई बार-बार यही कहती दिखीं कि उन्हें जाने दिया जाए क्योंकि घर पर माता-पिता इंतजार कर रहे हैं। यह विवाद करीब एक घंटे तक चला। आखिरकार डायल-112 की टीम आई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर हालत में सभी घायलों को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान विजय शर्मा ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायलों का इलाज जारी है।
Betul Cyber Fraud : करोड़ो की साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले में लापरवाही सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा ने बताया कि थार चलाने वाली सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने इसे गंभीर कदाचार मानते हुए एसआई किरण राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। उन्हें रक्षित केंद्र सीहोर अटैच कर दिया गया है। प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सीहोर को सौंपी गई है।