MP SIR : बैतूल, मध्य प्रदेश। बैतूल जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशासन ने 64,769 मतदाताओं को “संदिग्ध” श्रेणी में चिह्नित कर लिया है। इनमें मृत, डुप्लीकेट, बाहर चले गए और फर्जी प्रविष्टियां शामिल हैं। इन सभी के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 2003 की आधार वोटर लिस्ट से जिन 6,218 मतदाताओं का डेटा मैच नहीं कर रहा, उन्हें व्यक्तिगत नोटिस भेजे जाएंगे। इनके पास दस्तावेज सत्यापन का मौका होगा। अगर वे अपने निवास और पहचान के प्रमाण नहीं दे पाए तो उनका नाम स्थायी रूप से काट दिया जाएगा।
वर्तमान में सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ इन संदिग्ध नामों का सार्वजनिक वाचन कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल इन नामों पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।
अच्छी खबर यह है कि घर-घर गणना अभियान तेजी से पूरा हो रहा है। अब तक 12,58,295 मतदाताओं के फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है और 11,87,337 मतदाताओं (94.30%) की मैपिंग पूरी कर ली गई है। बाकी काम 11 दिसंबर तक खत्म कर लिया जाएगा।
जिले में मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए 165 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,593 से बढ़कर 1,758 हो गई है। राजनीतिक दलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए केंद्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति जल्द करें।
MP Road Accident : सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोजल स्क्वाड के 4 जवान शहीद, एक गंभीर
महत्वपूर्ण तारीखें
11 दिसंबर 2025 → घर-घर सर्वे पूरा
16 दिसंबर 2025 → प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन
16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 → दावे-आपत्तियां
7 फरवरी 2026 तक → सभी आपत्तियों का निपटारा
14 फरवरी 2026 → अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन
कलेक्टर ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है ताकि बैतूल की मतदाता सूची 100% शुद्ध और सटीक हो।