Latest

Narmadapuram News : रेलवे फूड सप्लाई में बड़ी ठगी, टन्नी फूड्स के नाम पर न्यू किशोर रेस्टोरेंट से भेजा जा रहा था खाना

Narmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। इटारसी शहर के मशहूर न्यू किशोर रेस्टोरेंट के मालिक रुद्राक्ष दुबे पर गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुद्राक्ष ने अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र मेहरा की फर्म “टन्नी फूड्स” के दस्तावेज बिना अनुमति लिए इस्तेमाल किए और पूरे दो साल तक IRCTC को ट्रेनों में खाना सप्लाई करते रहे। सारा खाना न्यू किशोर रेस्टोरेंट से तैयार होकर जाता था, लेकिन बिल और कॉन्ट्रैक्ट टन्नी फूड्स के नाम से कटता था।

MP Fraud Case : शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की ठगी, फ्रॉड मां-बेटे की जोड़ी पकड़ाई, भोपाल में चला रहे थे टिफिन सेंटर

धर्मेंद्र मेहरा ने बताया कि कई साल पहले रुद्राक्ष उनकी पुरानी दुकान पर आया-जाया करता था। उसी दौरान दोस्ती हुई। जब धर्मेंद्र ने रेलवे में खाना सप्लाई का ठेका लेने की सोची तो सारे जरूरी कागजात रुद्राक्ष को दे दिए, क्योंकि उसे लगा कि रुद्राक्ष उसकी मदद कर रहा है। कुछ महीने बाद जब धर्मेंद्र ने पूछा तो रुद्राक्ष ने कहा कि “आवेदन कैंसिल हो गया।”

लेकिन सच कुछ और ही था। 22 मई 2024 को इटारसी स्टेशन के एक वेंडर ने धर्मेंद्र को फोन किया और कहा, “आपकी टन्नी फूड्स का बिल ट्रेन में मिल रहा है।” जब बिल देखा तो साफ लिखा था कि खाना टन्नी फूड्स से आ रहा है, लेकिन पैकिंग और पता न्यू किशोर रेस्टोरेंट का था। धर्मेंद्र हैरान रह गए।

Vidisha SP Surprise Inspection : चोरी की घटनाओं पर बिफरा SP रोहित काशवानी, कोतवाली-सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण

उन्होंने तुरंत रुद्राक्ष से बात की और कहा कि जब कॉन्ट्रैक्ट चल ही रहा है तो हिस्सा भी मिलना चाहिए। रुद्राक्ष ने साफ मना कर दिया। इसके बाद 16 जून 2024 को धर्मेंद्र ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत कर दी।

पहले मामला दबा रहा, लेकिन रेलवे के उच्च अधिकारियों और डीएसपी रेल के दखल के बाद 10 सितंबर 2025 को आखिरकार रुद्राक्ष दुबे के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज बनाने और इस्तेमाल करने) के तहत FIR दर्ज हो गई।

Betul Bayawadi Incident : कुएं से मिली नपा के दो कर्मचारियों की लाश, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

रुद्राक्ष को इस बीच कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। उनके चाचा रामकिशोर दुबे ने कहा, “हमने दोस्त की मदद की थी, हमें इसका इनाम धोखा और केस मिला। हमने सिर्फ भरोसा किया था।”

GRP थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। अगर इस दौरान किसी यात्री को खराब खाना मिला होगा तो उसकी जिम्मेदारी भी रुद्राक्ष पर ही आएगी, क्योंकि आधिकारिक सप्लायर टन्नी फूड्स को दिखाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *