Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से भुट्टा लाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक शिवशंकर तांडिलकर (45) ट्रैक्टर के नीचे दब गए। शिवशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रात को उनकी मौत हो गई।
Betul News : भुट्टे लाते समय अचानक पलटा ट्रैक्टर, ड्राईवर को सिर और सीने में लगी चोट, दर्दनाक मौत
शिवशंकर आठनेर के निवासी थे। वे खेती-बाड़ी से जुड़े थे। सोमवार शाम को वे अपने खेत से भुट्टा की फसल ला रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार और असमान सड़क ने हादसे को अंजाम दिया।
ट्रैक्टर पलटते ही शिवशंकर नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीणों को चीख-पुकार सुनाई दी। वे दौड़े। सबने मिलकर ट्रैक्टर को सरकाया। शिवशंकर को बाहर निकाला।ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें आठनेर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन चोटें गंभीर थीं। सिर पर गहरी चोट लगी। सीने में भी भारी क्षति हुई।
Bhopal Car Accident : नशे में धुत ITBP जवान ने चार लोगों को रौंदा, राहगीरों ने पकड़कर सौंपा पुलिस को
डॉक्टरों ने कहा कि आंतरिक रक्तस्राव से खतरा बढ़ गया। उन्हें बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया। वहां ऑक्सीजन और इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू हुआ। लेकिन देर रात तक जद्दोजहद के बाद शिवशंकर की मौत हो गई।