Latest

Misrod Theft : एपेसिफिक ब्लू सोसायटी में चोरों का धावा, 5 फ्लैटों से सोने-चांदी और नकदी लूटी, CCTV में दिखे संदिग्ध युवक

Misrod Theft

Misrod Theft : मिसरोद। राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने पेसिफिक ब्लू रेसिडेंसी सोसायटी में बड़ी चोरी की। चोरों ने रेलवे पटरी की तरफ की दीवार के तार काटकर अंदर घुस गए। एक ही रात में तीन ब्लॉकों के पांच फ्लैटों के ताले तोड़ दिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में 3-4 संदिग्ध युवक चोरी करते दिख रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई चोरी?

फरियादी राकेश कटारे (45 वर्ष), जो इंडस टाउन फेस-3, मिसरोद के रहने वाले हैं, सोसायटी में मेंटेनेंस का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात सोसायटी अध्यक्ष राकेश तिवारी का फोन आया। उन्होंने कहा कि दीवार के तार कटे हैं।

कैमरे चेक करने को बोला। राकेश ने फुटेज देखा। तो रात करीब 2:10 बजे 3-4 युवक कॉलोनी में घुसते दिखे। राकेश अन्य रहवासियों के साथ मौके पर पहुंचे। तो ब्लॉक बी-02, बी-03 और सी-3 के फ्लैटों के ताले टूटे मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था।

किन फ्लैटों पर हमला?

– बी-02 ब्लॉक, फ्लैट नंबर 103 (अरविंद कुमार गुप्ता)
– बी-03 ब्लॉक, फ्लैट नंबर 104 (विकास खरे)
– सी-3 ब्लॉक, फ्लैट नंबर 201 (नीरज मीना)
– सी-3 ब्लॉक, फ्लैट नंबर 202 (अनुमेहा जैन)
– सी-3 ब्लॉक, फ्लैट नंबर 303 (राघवेंद्र पांडे)

अरविंद गुप्ता और विकास खरे ने बताया कि वे दीवाली के लिए गांव गए थे। घर की अलमारी में पुराने सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखी थी। सब गायब है। अन्य तीन फ्लैटों में सामान बिखरा मिला। लेकिन कीमती सामान चोरी नहीं हुआ।

त्योहार का फायदा उठाया

फरियादी के अनुसार, सभी निवासी दीपावली के कारण बाहर गए थे। चोरों ने मौका देख लिया। चोरी का नुकसान अभी तय नहीं। मिसरोद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया।

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान की कोशिश हो रही। पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले रेकी की होगी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी। चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *