Latest

Diwali 2025 : सीहोर में दीवाली 2025 की तैयारी, पटाखा बाजार का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और SP

Diwali 2025

Diwali 2025 : सीहोर, मध्य प्रदेश। दीवाली की तैयारियों के बीच सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बीएसआई ग्राउंड के पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। अधिकारियों और पटाखा विक्रेताओं से सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था पर बात की। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए। बाजार में सुरक्षा पहली प्राथमिकता बताई।

Diwali 2025 : रूपचौदस पर महाकाल को लगाया उबटन, संध्या आरती में बाबा मनायेंगे दिवाली का पर्व

कलेक्टर बालागुरू ने कहा कि बाजार में अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो। आपात स्थिति के लिए त्वरित कार्रवाई की योजना तैयार करें। दुकानों में तय मात्रा से ज्यादा पटाखे न रखे जाएं। दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय के साथ काम करने को कहा। बाजार को सुरक्षित और व्यवस्थित चलाने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। बाजार में आवागमन सुचारू रखने को कहा। पुलिसकर्मियों से पूरी मुस्तैदी की अपेक्षा की। निरीक्षण में एसडीएम तन्मय वर्मा, तहसीलदार डॉ. अमित सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Diwali 2025 : देशभर में आज मनाई जा रही दीवाली, जानिए शुभ मुहूर्त और क्या बरतें सावधानी?

सीहोर में दीवाली की खरीदारी शुरू हो चुकी है। पटाखा बाजार में भीड़ बढ़ रही। प्रशासन की कोशिश है कि त्योहार सुरक्षित हो। पिछले साल भी सीहोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इस बार और सतर्कता बरती जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *