Latest

MP News : रेलवे स्टेशन पर महिला ने छोड़ा नवजात, बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अनजान को सौंपा बच्चा

MP News

MP News : मध्य प्रदेश। सिवनी रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। दिल्ली से लौट रहे रामजी डेहरिया और उनकी पत्नी को एक अनजान महिला ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर नवजात शिशु थमा दिया और गायब हो गई। यह घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शिशु की उम्र मात्र 4-5 दिन बताई जा रही है और महिला का कोई सुराग नहीं मिला। जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

MP Love Jihad : नौकरी का झांसा देकर शाद बना सचिन, युवती का रेप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

स्टेशन पर बस इंतजार

सिवनी रेलवे स्टेशन आदेगांव के रामजी डेहरिया (उम्र 45 वर्ष) और उनकी पत्नी (उम्र 40 वर्ष) दिल्ली से लौटकर घर पहुँचने की तैयारी कर रहे थे। सुबह 9 बजे वे प्लेटफॉर्म पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक अनजान महिला उनके पास आई।

महिला ने नवजात शिशु को रामजी की गोद में थमा दिया और कहा, “मैं बाथरूम जा रही हूँ, थोड़ी देर में आ जाऊँगी।” रामजी ने शिशु को संभाला, लेकिन महिला लौटी ही नहीं।

Vidisha Archaeological Museum : भारत की प्राचीन कला और आस्था का खजाना, सप्त मातृका, अष्टभुजी दुर्गा और कुबेर की 2200 साल पुरानी प्रतिमा

दंपत्ति ने इंतजार किया, लेकिन महिला का कोई अता-पता न लगा। रामजी ने कहा, “महिला ने कहा कि बच्चा भूखा है, दूध पिलाओ। लेकिन वह गायब हो गई। हमने तुरंत स्टेशन स्टाफ को सूचना दी।”

शिशु की हालत स्थिर है, लेकिन रो रहा था। स्टेशन प्रबंधक सुनील जाट ने बताया, “दंपत्ति ने सुबह 9 बजे सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ टीम ने शिशु को संभाला। महिला का कोई सुराग नहीं।”

MP Love Jihad : नौकरी का झांसा देकर शाद बना सचिन, युवती का रेप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

जाट ने कहा कि स्टेशन के 36 कैमरे मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, इसलिए फुटेज नहीं मिला। शिशु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य ठीक बताया।

सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई की। सिवनी सिविल थाने को सूचना दी गई। NCRB के अनुसार, 2024 में MP में 300 से अधिक मामलों में नवजातों को छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *