Latest

Bhopal Power Cut Today : भोपाल में आज 25 से ज्यादा इलाकों में लंबी बिजली कटौती, यहां देखिये पूरी लिस्ट

Bhopal power cut

हाइलाइट्स

  • राजधानी के 25 इलाकों में आज बिजली कटौती।
  • संधारण कार्य के चलते पांच से 6 घंटे तक कटौती।
  • सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 74 बंगला इलाके में कटौती।

Bhopal Power Cut Today : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में आज (15 जनवरी) लंबी बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी ने संधारण (मेंटेनेंस) कार्य के चलते 5 से 6 घंटे तक बिजली बंद करने का कार्यक्रम बनाया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कई इलाकों में अंधेरा छाया रहेगा।

MP Politics : MP कांग्रेस का ओवर कॉन्फिडेंस! पार्टी के पास सिर्फ 66 विधायक, 2028 में CM फेस को लेकर अभी से घमासान

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे: बरखेड़ीकलां, मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, भैंसाखेड़ी, बैरागढ़। इन इलाकों में 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हेमू कलानी, स्कॉय ड्रीम सिटी, बसंत विहार, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इन्क्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, सांई आर्चेड, श्रीराम हाइट्स, स्टॉर एवेन्यू, शुभालय कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।

Bhopal Accident : भोपाल-बैरसिया रोड पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली और लोडिंग वाहन की टक्कर में 5 की मौत

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 74 बंगला इलाके में बिजली गुल रहेगी।

बिजली कटौती क्यों

बिजली कंपनी ने बताया है कि यह कटौती पाइपलाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों की मरम्मत के लिए जरूरी है। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी काम पहले कर लें। अस्पताल, दुकानें और अन्य महत्वपूर्ण स्थान बैकअप पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ayush UG PG Admission Dates : आयुष यूजी-पीजी में प्रवेश तारीख अब 23 जनवरी तक, 6500 से ज्यादा सीटें हैं खाली

पुरानी लाइनों का होगा अपग्रेडेशन

यह कटौती भोपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही बिजली व्यवस्था की समस्याओं का हिस्सा है। शहर में कई जगह पुरानी लाइनें और ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली कटौती आम हो गई है। नागरिकों ने शिकायत की है कि बार-बार कटौती से दिक्कत हो रही है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही सभी पुरानी लाइनों को अपग्रेड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *