Latest

Chinese Kite String : मकर संक्राति 2026 से पहले भोपाल पुलिस अलर्ट, चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार

Bhopal Chinese Manjha Seized

हाइलाइट्स

  • भोपाल में चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार।
  • प्रतिबंध के बावजूद भोपाल में की जा रही थी बिक्री।
  • अयोध्या नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Chinese Kite String : मध्य प्रदेश। भोपाल में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (कांच वाला मांझा) बेचने के मामले में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। अयोध्या नगर पुलिस ने एक दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार किराना दुकान की आड़ में चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से लगभग 5200 मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया है। जब्त मांझे की अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

MP Board Time Table : MP बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का संशोधित टाइम टेबल, जानिए किस पेपर की बदली तारीखें

पुलिस ने ने दुकान पर डाली रेड

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना पर अयोध्या नगर थाना टीम ने दुकान पर छापा मारा। दुकानदार ने पहले तो इनकार किया, लेकिन तलाशी में छिपाकर रखा मांझा बरामद हो गया।

दुकानदार ने कबूल किया कि वह चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Bhopal Student Beaten up : BU कैंपस में छात्र के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

चाइनीज मांझा बैन

चाइनीज मांझा (कांच या धातु युक्त मांझा) पतंगबाजी के दौरान बहुत खतरनाक साबित होता है। इससे लोगों की गर्दन कटने, गंभीर चोटें लगने और मौत तक हो जाती है।

देशभर में कई राज्यों ने चाइनीज मांझा बेचने, रखने और इस्तेमाल करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी पिछले साल से ही इस पर सख्ती बरती है। इसके बावजूद बाजारों में चोरी-छिपे बिक्री जारी है।

MP Startup Summit 2026 : 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ से ज्यादा लोन, CM बोले- नवाचार एमपी के संस्कार में

क्या बोली पुलिस

पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझा न खरीदें और न इस्तेमाल करें।

Congress Press Conference : दूषित पानी से मध्यप्रदेश में हाहाकार, अब तक 23 ने गवाई जान; कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर किसी को बिक्री करते देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। संबंधित दुकानदारों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ कर अन्य आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *