Latest

Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट

MP Crime News

हाइलाइट्स

  • इंदौर में अपनी ही पत्नी की हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला।
  • पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया था मना।
  • पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने कुबूला जुर्म।

 Indore Wife Murder : मध्य प्रदेश। इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वजह सुनकर हर कोई हैरान रह गया – पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। आरोपी माधव चौहान ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले माधव चौहान ने पत्नी की मौत की सूचना दी थी। उसने दावा किया था कि पत्नी बीमारी से ग्रस्त थी और इसी कारण उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस को बात हजम नहीं हुई।

संदेह होने पर माधव को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में माधव ने कबूल किया कि वह रोज पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता था। पत्नी हर बार मना कर देती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।

Bhopal News : बीजेपी कार्यालय में VB-G RAM G योजना पर कार्यशाला, सीएम यादव ने कांग्रेस को बताया नकली गांधी परिवार

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि माधव ने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मौत को बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सतर्कता से सच सामने आ गया।

आरोपी माधव चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी

आरोपी पर केस दर्ज

यह घटना घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती संख्या को दिखाती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरेलू विवादों को बातचीत से सुलझाएं और हिंसा का सहारा न लें। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने की जरूरत है। यह मामला एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रहा है कि रिश्तों में सम्मान और समझदारी कितनी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *