हाइलाइट्स
- सिवनी जाते हुए बैतूल में कुछ देर के लिए रुके नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।
- दूषित जल सप्लाई पर कहा केवल इन्दौर ही नहीं पूरे प्रदेश में यही हालात।
- जलजीवन मिशन में 40 परसेंट भ्रष्टाचार।
Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को भोपाल से सिवनी जाते समय हरदा जिले के बैतूल में कुछ देर के लिए रुके। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर ठहराव किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते दूषित पानी के संकट पर तीखी टिप्पणी की। उमंग सिंघार ने कहा कि दूषित जल सप्लाई का हाल सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति है।
Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4%
नेता प्रतिपक्ष ने जल जीवन मिशन पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जलजीवन मिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना में 40 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने विधानसभा में इसकी आलोचना की थी, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार यदि सचमुच ग्रामीण विकास चाहती है तो मनरेगा का नाम बदलने से क्या फायदा? पंचायतों को सीधे करोड़ों रुपये दे दिए जाएं, ताकि स्थानीय स्तर पर काम हो सके।
Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा
मोदी डरते हैं डोनाल्ड ट्रंप से
उमंग सिंघार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने तेज आवाज में बोलने से डरते हैं।
यह टिप्पणी हाल ही में सामने आए अमेरिकी दस्तावेजों के संदर्भ में की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा ट्रंप से मदद मांगने का खुलासा हुआ था।
Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा
जलजीवन मिशन की हो जांच
बैतूल में ठहराव के दौरान उमंग सिंघार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जल संकट के खिलाफ जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर पानी की सप्लाई दूषित हो रही है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की कि जलजीवन मिशन की जांच हो और भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।