हाइलाइट्स
- BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- कुटुंब के कुटुंब खत्म हो रहे।
- हिंदुस्तान को बचाना है तो तीन बच्चे जरूरी।
- तीन बच्चे होना अपराध नहीं है।
Rameshwar Sharma Statement : भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने हिंदू परिवारों से अपील की है कि वे कम से कम तीन बच्चे पैदा करें। उनका कहना है कि कई परिवारों में बच्चे ही नहीं हो रहे, शादियां देर से हो रही हैं और पूरा वंश खत्म हो रहा है। तीन बच्चे होने से एक बेटी भी होगी, जिससे बहन, बुआ, मौसी जैसे रिश्ते कायम रहेंगे।
MP Politics : जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, एमपी में निवेश के दावों को बताया झूठा
तीन बच्चे पैदा करना अपराध नहीं
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “तीन बच्चे पैदा करना अपराध नहीं है, बल्कि जरूरी है। जो लोग 5 से 25 बच्चे पैदा कर रहे हैं, उनसे हिंदुस्तान को बचाना है तो हिंदुओं को भी तीन बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक और जनसंख्या नियंत्रण नीति के खिलाफ बताया है।
Sehore Temperature : कड़ाके की ठंड से अज्ञात बुजुर्ग की मौत, SBI एटीएम के सामने मिला शव
JNU में हुई नारेबाजी पर तीखा हमला
विधायक ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हाल ही में लगे विवादित नारों पर भी जोरदार पलटवार किया। JNU में कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे।
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “दूसरे की कब्र खोदने से पहले अपनी कब्र सुनिश्चित कर लो। इन अर्बन नक्सलियों को बुद्धि का अजीर्ण हो गया है, जो कोर्ट और संविधान को चुनौती दे रहे हैं।”
MP Handpump Inspection : 18 मौतों के बाद जागी सरकार, 6.50 लाख हैंडपंपों की बड़े पैमाने पर जांच
उन्होंने आगे कहा कि गुंडे, बदमाश, अलगाववादी, आतंकी और नक्सली पर कार्रवाई माननीय न्यायालय तय करेगा। मोदी जी और अमित शाह जी के नेतृत्व में न आतंकवाद बर्दास्त होगा, न अलगाववाद और न नक्सलवाद।
दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना
विधायक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता अपनी बढ़ती उम्र के साथ आतंकवादियों के समर्थन में उतरते जा रहे हैं। मुस्लिम चाटुकारिता की नीति से हिंदुस्तान को धोखा देने का काम कर रहे हैं।