Latest

Raisen Murder Case : दोस्त ने दारू पार्टी में बुलाकर कनपटी, पीठ और प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी, लाश खाई में फेंकी

Raisen Murder Case Solved

हाइलाइट्स

  • दोस्त ने दारू पार्टी में बुलाकर हत्या की।
  • कनपटी, पीठ, प्राइवेट पार्ट पर गोली।
  • बंटी फौजी मुख्य आरोपी, 6 गिरफ्तार।

Raisen Murder Case : रायसेन। दोस्ती की आड़ में बदले की आग इतनी भयानक कि हदें पार हो गईं। रायसेन जिले में सोनीपत (हरियाणा) के हिस्ट्रीशीटर विवेक उर्फ अविनाश शर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया। मुख्य आरोपी उसका दोस्त बंटी फौजी उर्फ अमित जाट ने दारू पार्टी के बहाने बुलाया और पूरी प्लानिंग से मौत के घाट उतार दिया।

MP GOVT Debt : मध्य प्रदेश सरकार ने उठाया 3500 करोड़ नया कर्ज, चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण 53,100 करोड़

पहले कनपटी पर गोली मारी, जिससे दोनों आंखें बाहर निकल आईं। फिर शर्ट उतारकर पीठ में गोली दागी। आखिर में पैंट निकालकर प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी और अर्धनग्न लाश को 25 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। पुलिस ने बंटी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है।

बदले की साजिश कैसे रची

एसपी आशुतोष गुप्ता के मुताबिक, बंटी सीहोर के बाबई क्षेत्र में मछली फार्म का ठेका लेता था। 20 दिन पहले उस पर बंदूक से हमला हुआ, जिसमें वह घायल हुआ। जांच में बंटी को शक हुआ कि हमले के पीछे उसका दोस्त विवेक है। यहीं से बदले की साजिश बनी।

Congress New Appointments : कांग्रेस में नई नियुक्तियां, मध्य प्रदेश से 4 पदाधिकारी शामिल, नूरी खान बनीं जनरल सेक्रेटरी

शुक्रवार शाम बंटी ने विवेक को सतलापुर थाना क्षेत्र के लोरका पिपलिया रोड पर खेत के मकान में दारू पार्टी के बहाने बुलाया। रात तक पार्टी चली। इसके बाद विवेक कार से नर्मदापुरम लौट रहा था। रास्ते में बंटी और नीरज मीना ने उसे रोका। कनपटी पर बंदूक रख दी।

विवेक ने जान की भीख मांगी, लेकिन आरोपियों ने गोली दाग दी। गोली आर-पार हो गई और आंखें बाहर निकल आईं। फिर पीठ और प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी। लाश डिग्गी में भरकर सीहोर के शाहगंज बहोटा घाट जंगल में 25 फीट खाई में फेंक दी।

New Year 2026 Celebration : न्यू ईयर 2026 जश्न पर पुलिस की निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात, 75 चेकिंग पॉइंट

पुलिस को गुमराह करने का नाटक

हत्या के बाद बंटी ने नौकर गोलू लोधी को फोन कर कहा कि विवेक को ठिकाने लगा दिया, मुझे लेने आओ। गोलू उसे ले गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए शनिवार शाम सतलापुर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई कि पार्टी के बाद विवेक घर नहीं पहुंचा।

पुलिस ने कैसे सुलझाया केस

एसपी आशुतोष गुप्ता ने विशेष टीम बनाई। रातापानी अभयारण्य और जंगलों में तलाश शुरू हुई। विवेक का मोबाइल मिला। मुखबिर से सूचना मिली कि गोलू को जंगल में देखा गया। गोलू से पूछताछ में शक पुख्ता हुआ। 5 आरोपियों को पकड़ा, फिर ग्वालियर से बंटी दबोचा गया।

Indore Contaminated Water Crisis : इंदौर से अब तक 3 मौतें, 35 से ज्यादा बीमार, मंत्री विजयवर्गीय ने लिया जायजा

आरोपी और मृतक दोनों हिस्ट्रीशीटर

मृतक विवेक सोनीपत का था, नर्मदापुरम में कपड़े की दुकान चलाता था। उसके खिलाफ भी मामले थे। बंटी पर भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

गिरफ्तार आरोपी

बंटी फौजी उर्फ अमित जाट (41)
राहुल साहू (33)
नीरज सेन (40)
रवि अवस्थी (30)
गोलू उर्फ टार्जन लोधी (28)
गुमनाम सिंह उर्फ बब्बल यादव (41)

नीरज पिता ज्ञान सिंह मीणा (33) निवासी ग्राम खिडिया, नर्मदापुरम पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *