Vidisha Fire News : विदिशा, मध्य प्रदेश। मंडी बामोरा कस्बे के मेन मार्केट में रविवार रात कठरया ब्रदर्स नामक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं इतना ज्यादा था कि दुकान के ऊपर रहने वाला परिवार फंस गया।
जैन मंदिर के निर्माण कार्य में लगी क्रेन और रस्सियों की मदद से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। आग की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और आसपास की दुकानों में खौफ फैल गया।
सूझबूझ से परिवार को बचाया
दुकान के ऊपर परिवार रहता था। आग लगते ही वे फंस गए। आसपास के लोगों ने सूझबूझ दिखाई और जैन मंदिर के निर्माण स्थल पर लगी क्रेन का इस्तेमाल किया। रस्सियों की मदद से झूला बनाकर सभी को सुरक्षित नीचे उतारा गया। यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
फायर ब्रिगेड की मशक्कत
सूचना मिलते ही कुरवाई नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। बीना फायर ब्रिगेड दो घंटे देरी से आई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। धुएं का गुबार इतना था कि दूर तक दिखाई दे रहा था।
नुकसान का अनुमान
दुकान में लाखों रुपये के कपड़े और सामान जल गए। मालिक का कहना है कि सब कुछ खत्म हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है।