Bhopal Tribal Colony Displacement : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के मानस भवन के पीछे आदिवासी मोहल्ले में रहने वाले गरीब परिवारों को विस्थापित करने की कार्रवाई पर कांग्रेस ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अधिकारियों को फोन कर कहा कि अगर इन परिवारों के घर तोड़े गए तो वे खुद बुलडोजर के आगे खड़े हो जाएंगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, “एक ईंट भी निकली तो मुझे गिरफ्तार करना पड़ेगा।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पटवारी ने चीफ सेक्रेटरी से बात करने की भी बात कही।
उनका आरोप है कि आजादी के बाद से यहां रह रहे लोगों को एक संस्था को फायदा पहुंचाने के लिए बेघर किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई चल रही है, कई बच्चे बीमार हैं, फिर भी घर तोड़ने की तैयारी है।
जीतू पटवारी की सख्त चेतावनी
जीतू पटवारी ने वीडियो में अधिकारियों से कहा कि गरीबों के घर तोड़ना बंद करें। वे खुद मौके पर पहुंचकर रोकेंगे और गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। पटवारी ने इसे गरीबों पर अत्याचार बताया। उनका कहना है कि संस्था के हित में गरीबों को सड़क पर लाया जा रहा है। यह कार्रवाई मानवता के खिलाफ है।
Bhopal Student Mysterious Death : कोलार में छात्र की संदिग्ध मौत, कार में बेसुध हालत में मिला शव
मोहल्ले की स्थिति
मानस भवन के पीछे आदिवासी मोहल्ले में कई परिवार दशकों से रह रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई से वे बेघर होने के कगार पर हैं। लोग डरे हुए हैं। बच्चों की पढ़ाई और बीमार सदस्यों की हालत को देखते हुए कार्रवाई रोकी जाए, यह मांग उठ रही है।
कांग्रेस का स्टैंड
कांग्रेस इसे गरीब विरोधी नीति बता रही है। पटवारी ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी से बात करेंगे और कार्रवाई रुकवाएंगे। पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जा सकता है।
Jan 2026 Rule Change : 31 दिसंबर तक निपटा लें ये काम… नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
प्रशासन का पक्ष
प्रशासन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कार्रवाई कानूनी आधार पर हो रही है या नहीं, यह जांच का विषय है। लेकिन पटवारी की चेतावनी से मामला गरमा गया है। यह घटना गरीबों की आवास सुरक्षा पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है।