Latest

CM Mohan Yadav Satna Visit : सीएम मोहन यादव आज जायेंगे सतना, 652 करोड़ की देंगे सौगात

CM Mohan Yadav

हाइलाइट्स

  • आज सतना जिले के दौरे रहेंगे सीएम डॉ मोहन यादव।
  • सतना के आईएसबीटी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल।
  • विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

CM Mohan Yadav Satna Visit : सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 27 दिसंबर को सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सतना पहुंचेंगे। दोनों नेता दोपहर 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से सतना आएंगे।

Bhopal Timber Market Fire : भोपाल टिंबर मार्केट में आग का तांडव, 4 लोग घायल, 22 फायर वाहनों ने बुझाई आग

प्रशासन ने उनके स्वागत और कार्यक्रमों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री जिले को 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण प्रमुख है।

ISBT और स्टेडियम का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ISBT परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने नवीन आईएसबीटी और 8 करोड़ 39 लाख रुपये के धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।

MP Minister Report Card : मोहन सरकार के 2 साल ! बच्चों और महिलाओं के लिए कितना हुआ काम देखिए रिपोर्ट

कार्यक्रम में कुल 168 लाख 33 हजार रुपये के छह कार्यों का लोकार्पण और 484 करोड़ 21 लाख रुपये के छह विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए जाएंगे।

मेडिकल कॉलेज में बड़ा भूमिपूजन

डॉ. मोहन यादव शासकीय मेडिकल कॉलेज में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तर वाले नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। यह स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी बढ़ोतरी करेगा और जिले के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा।

Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या

विंध्य व्यापार मेला में शामिल

मुख्यमंत्री विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वे मेले के स्टालों का अवलोकन करेंगे और स्थानीय व्यापारियों-उद्यमियों से संवाद करेंगे। यह मेला स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री शाम 4:50 बजे सतना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *