Latest

Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या

Sehore Missionary School

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर भोपाल-इंदौर हाईवे पर ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में नग्न करके खड़ा किया जाता है। इसके अलावा मैदान साफ कराना, पेड़-पौधों में पानी डालना और झाड़ू लगवाना जैसे काम कराए जाते हैं। बच्चों को कलेवा और टीके देने में भी समस्या बताई गई।

शिकायतों के बाद बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की और स्कूल की प्रिंसिपल तथा ड्राइवर की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए।

MP Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती, 7 जनवरी तक करें आवेदन

साथ ही मान्यता अधिनियम के तहत 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मंडी पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। आश्वासन के बाद गुस्साए कार्यकर्ता शांत हुए।

बच्चों को प्रताड़ित कर रहा स्कूल

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को प्रताड़ित कर रहा है। होमवर्क न करने पर ठंड में कपड़े उतरवाकर खड़ा करना, शारीरिक दंड देना और मजदूरी जैसे काम कराना आम है। कलेवा (मिड-डे मील) और टीकाकरण में भी लापरवाही बरती जा रही है।

लगातार शिकायतों के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता ग्रामीणों और पालकों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन किया। नारेबाजी हुई और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान!

शिक्षा विभाग और पुलिस की कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने मौके पर पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों से बात की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रिंसिपल और ड्राइवर की सेवा पृथक करने के आदेश जारी किए। स्कूल पर 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

CSP अभिनंदना शर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच चल रही है और वैधानिक कार्रवाई होगी। बजरंग दल कार्यकर्ता विन्नी अरोरा ने कहा कि बच्चों के साथ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज किया है, लेकिन जांच में सहयोग का भरोसा दिया। शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर सुधार के निर्देश दिए हैं।

MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा

संगठनों की चेतावनी

यह मामला बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के मंदिर में प्रताड़ना पर सवाल उठा रहा है। अभिभावक स्कूल बदलने की सोच रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन होगा।

यहां देखिये घटना से जुड़े वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *