हाइलाइट्स
- न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश।
- 500 रुपए चुकाइए न्यू ईयर पर शराब पार्टी करिए।
- FL-5 लाइसेंस के लिए चुकानी होगी अलग -अलग फीस।
New Year Party 2026 : भोपाल। नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर शराब सेवन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। घर पर पार्टी करने वालों को सिर्फ 500 रुपये फीस देकर लाइसेंस मिल जाएगा। सार्वजनिक जगहों जैसे गार्डन, हॉल या लॉज में पार्टी के लिए 5000 रुपये फीस होगी।
MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ!
विदेशी शराब के लिए अलग से 10 हजार रुपये देने पड़ेंगे। यह लाइसेंस FL-5 श्रेणी के तहत जारी हो रहा है। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जिससे प्रक्रिया आसान हो गई है। विभाग का कहना है कि नियमों का पालन करते हुए जश्न मनाया जाए ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो।
ये रहेगी लाइसेंस की फीस
आबकारी विभाग ने FL-5 लाइसेंस के लिए अलग-अलग फीस तय की है। अगर आप अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं और शराब सर्व करना है, तो एक दिन के लाइसेंस के लिए 500 रुपये फीस जमा करनी होगी।
MP Cold Update : मध्यप्रदेश में जारी है शीतलहर का दौर, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान
सार्वजनिक पार्टी जैसे गार्डन, हॉल या लॉज में आयोजन के लिए 5000 रुपये फीस है। विदेशी मदिरा (फॉरेन लिकर) के सेवन के लिए अलग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, जिसकी फीस 10 हजार रुपये है। यह व्यवस्था न्यू ईयर की रात को ध्यान में रखकर की गई है ताकि लोग कानूनी तरीके से जश्न मना सकें।
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
लाइसेंस लेने के लिए अब लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आबकारी विभाग की वेबसाइट या पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है।
आवेदन के बाद लाइसेंस जल्द जारी हो जाता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब से बचें और लाइसेंस लेकर ही पार्टी करें। इससे कानून का पालन होगा और कोई परेशानी नहीं आएगी।

Q. न्यू ईयर पर घर में शराब पार्टी के लिए कितनी फीस है?
उत्तर: घर पर पार्टी के लिए FL-5 लाइसेंस की फीस 500 रुपये है।
Q. सार्वजनिक जगह जैसे हॉल में पार्टी के लिए फीस क्या है?
उत्तर: गार्डन, हॉल या लॉज में 1 दिन की पार्टी के लिए 5000 रुपये फीस।
Q. विदेशी शराब के लिए अलग लाइसेंस फीस कितनी है?
उत्तर: विदेशी मदिरा सेवन के लिए 10 हजार रुपये फीस।
Q. लाइसेंस कैसे लें?
उत्तर: ऑनलाइन आवेदन कर फीस जमा करें, विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध।
Q. यह लाइसेंस किस श्रेणी का है?
उत्तर: FL-5 श्रेणी का अस्थाई लाइसेंस।
Q. आदेश किसने जारी किया?
उत्तर: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जारी किया।