Sehore GST Raid : मध्य प्रदेश। सीहोर में स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार दोपहर भोपाल से आई जीएसटी टीम ने बिजली घर चौराहे स्थित सरिया और सीमेंट कारोबारी मैसर्स खेमचंद मदनलाल (मामाजी चूने वाले) के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे, जिनमें महिला अधिकारी भी मौजूद थीं।
Sehore GST Raid : सरिया-सीमेंट कारोबारी पर GST की रेड, अधिकारी स्टॉक, दस्तावेज की कर रहे जांच
टीम दोपहर में अचानक प्रतिष्ठान पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने सीमेंट व सरिया के स्टॉक की गिनती की और खरीद-बिक्री से जुड़े बिल, वाउचर, रजिस्टर तथा अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की। कम्प्यूटराइज्ड रिकॉर्ड की भी जांच हुई। सूत्रों के अनुसार, टैक्स से संबंधित अनियमितताओं की शक में यह कार्रवाई की गई है।
MP News : मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों का दौर, 15 दिन में 2 जिला अध्यक्ष कर चुके रिजाइन
छापे के दौरान प्रतिष्ठान पर व्यापारिक गतिविधियां कुछ समय के लिए ठप हो गईं। टीम ने गोपनीयता बनाए रखी और कोई जानकारी साझा नहीं की। कुछ अधिकारी प्रतिष्ठान संचालक के बेटे को साथ लेकर उनके घर और अन्य जगहों पर भी जांच करने गए।