MP Road Accident : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की एक टीम बालाघाट में ड्यूटी करके मुरैना लौट रही थी। सुबह करीब 4 बजे सागर-झांसी नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच झीकनी घाटी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई।
Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस का वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में चार बहादुर जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक राजीव चौहान का इलाज सागर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अच्छी बात यह रही कि जवानों के साथ मौजूद पुलिस डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम
शहीद जवानों के नाम अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन वे मुरैना और भिंड जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही सागर जिला प्रशासन, मालथौन पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और शहीद जवानों के शवों को मालथौन अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और अंधेरे में वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और शहीद जवानों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस महानिदेशक ने भी शोक संदेश जारी किया है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रात के समय हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सवाल खड़े कर रहा है।