Sehore By Elections : सीहोर। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप-चुनाव वर्ष-2025 (उत्तरार्द्ध) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीहोर जिले में कुल 8 पंच और 1 सरपंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। ये पद विभिन्न कारणों से खाली हुए थे, जिन्हें अब भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कौन-सी ग्राम पंचायतों में होंगे उपचुनाव?
सीहोर जनपद पंचायत: बिजलोन, धबोटी, भोजनगर
आष्टा जनपद पंचायत: भानाखेड़ी, डूका, झरखेड़ी, जताखेड़ा, लसूडिया हटेसिंग
इछावर जनपद पंचायत: बोरदीकलां (सरपंच पद भी यहीं रिक्त है)
उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
8 दिसंबर 2025 (सोमवार): निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आरक्षण विवरण और मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित। इसी दिन से नामांकन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू।
15 दिसंबर 2025 (सोमवार): नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (दोपहर 3 बजे तक)।
16 दिसंबर 2025 (मंगलवार): नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच)।
Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर
18 दिसंबर 2025 (गुरुवार): नाम वापसी की अंतिम तिथि, वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी और चुनाव चिह्न आवंटन।
29 दिसंबर 2025 (सोमवार): सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान।
→ केवल पंच पदों के मतों की गिनती उसी दिन मतदान केंद्र पर ही होगी।
2 जनवरी 2026 (शुक्रवार):
सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पदों के ईवीएम की मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर।
इन पदों का सारणीकरण और परिणाम घोषणा भी इसी दिन।
जिला पंचायत सदस्य पद का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण।
5 जनवरी 2026 (सोमवार):
पंच पदों की मतगणना का विकासखंड एवं जिला स्तर पर सारणीकरण और अंतिम परिणाम घोषणा।
जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और परिणाम घोषणा।
निर्वाचन आयोग ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान दलों को निर्देश दिए हैं कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। मतदाता सूची पहले से ही तैयार है और कोई नई संशोधन नहीं होंगे। जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी है, वे अपना वोट डाल सकेंगे।
MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। साथ ही, आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कोई भी उम्मीदवार या समर्थक इसका उल्लंघन न करे।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जनपद पंचायत या जिला पंचायत कार्यालय से नामांकन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। नामांकन के समय दो प्रस्तावक और सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी। पंच पद के लिए सुरक्षा राशि 1000 रुपये और सरपंच पद के लिए 2000 रुपये निर्धारित है।