Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ग्राम खमलाय और बारंगा के बीच 45 साल के मजदूर दीपचंद बघेल चलती बाइक से अचानक नीचे गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, बारंगा गांव निवासी दीपचंद पिता भागीरथ बघेल अपने साथी की बाइक पर पीछे बैठकर लौट रहे थे। वह बहन के घर गए थे और वहां से खाली गैस सिलेंडर लेकर आ रहे थे।
सिलेंडर को पीछे पकड़ रखा था। रात करीब 9 बजे रास्ते में अचानक उन्हें चक्कर आया और संतुलन बिगड़ने से वह तेज रफ्तार बाइक से सीधे सड़क पर जा गिरे।
सिर जोर से सड़क पर लगा और खून बहने लगा। साथी ने तुरंत बाइक रोकी और परिजनों को खबर की। ग्रामीण उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही दीपचंद ने अंतिम सांस ले ली। डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bhopal News : मतदाता सूची सफाई में बड़ा खुलासा, 2.28 लाख लोगों का नाम 2003 की सूची में नहीं
दीपचंद अपने दो भाइयों में बड़े थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उनके ऊपर मां-बाप और छह बेटियां थीं। रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि वह जल्द ही पीथमपुर काम की तलाश में जाने वाले थे, इसलिए बहन के घर से खाली सिलेंडर भी ले आए थे।
AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस
वहां रहकर खाना बना सकें लेकिन किस्मत ने उन्हें मौका ही नहीं दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे बारंगा गांव में मातम पसरा हुआ है। छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।