Baba Khatu Shyam Foundation Day : मध्य प्रदेश। राजगढ़ के खुजनेर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम मंदिर में कल यानी मंगलवार 9 दिसंबर को 13वां स्थापना महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। 9 दिसंबर 2012 को स्थापित इस मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ने की पूरी उम्मीद है।
मंदिर सेवा ट्रस्ट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। परिसर के पास एक विशाल और आकर्षक पांडाल तैयार किया गया है, जहां सैकड़ों भक्त एक साथ बैठ सकेंगे।
मंगलवार सुबह सबसे पहले बाबा खाटू श्याम का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार होगा। इसके बाद पवित्र अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे। शाम को बाबा को 56 प्रकार के छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे, जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगेंगी।
शाम 7 बजे से भव्य भजन संध्या शुरू होगी। इसमें कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता कौशिक अपनी टीम के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगी। उनके मधुर भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विशाल महाप्रसाद वितरित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।
मंदिर समिति ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की तैनाती रहेगी, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है और स्वयंसेवक पूरे परिसर में मुस्तैद रहेंगे। समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
खुजनेर का यह खाटू श्याम मंदिर पिछले 13 सालों में लाखों भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है। हर साल स्थापना दिवस पर दूर-दूराज से श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात से हजारों भक्तों के पहुंचने की सूचना है।