Latest

Congress Leaders Arrested : बैतूल में 2021 के पुतला दहन मामले में कांग्रेस के चार नेता गिरफ्तार, दो पहले से जेल में

Betul Congress leaders arrested

Congress Leaders Arrested : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले की सारणी पुलिस ने गुरुवार को आमला क्षेत्र से कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी नेता साल 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान दर्ज पुराने मामले में फरार चल रहे थे।

गिरफ्तार किए गए नेताओं के नाम हैं – इलियास खान, वसीम, बटेश्वर भारती और विजय उपराले। सारणी थाना प्रभारी जयपाल इवानाती ने बताया कि आमला पुलिस की मदद से इन चारों को पकड़ा गया। इन सभी को कोर्ट के स्थायी वारंट के आधार पर जेल भेज दिया गया है।

Betul Dirty Water : बैतूल के इस गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, दो बच्चों की मौत, 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार

दरअसल, साल 2021 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारणी में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया था और सड़क जाम की गई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 147 (बलवा), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 285 (आग से खतरा पैदा करना) के तहत 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

चालान कोर्ट में पेश होने के बाद भी आरोपी बार-बार अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी कारण जेएमएफसी कोर्ट बैतूल ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे।

Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर

इस मामले में अभी तक कुल छह नेता जेल पहुंच चुके हैं। इनमें सारणी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले और विजय उपराले पहले से ही बंद हैं। पिंटिश नागले को दो दिन पहले एक अलग धरना-प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है। विजय उपराले को आज ही जेल वारंट के बाद हिरासत में लिया गया।

बाकी आरोपियों के नाम हैं – किशोर चौहान, नरेंद्र वाडिवा, भूषण कांति, शमशेर आलम, सीएम बेले, भगवान जावरे, भोला कांति और राफे बक्स। पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पुराना मामला जानबूझकर फिर से खोला जा रहा है और राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *