Latest

Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज

Harda Mandi Maize Crisis

Maize Procurement Halted in Harda Mandi : मध्य प्रदेश। हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में मक्का के दाम को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे तनाव ने अब विकराल रूप ले लिया है। मंगलवार को स्थिति इतनी बिगड़ी कि एक किसान ने कम दाम के विरोध में अपनी पूरी ट्रॉली मक्का सड़क पर फैला दी। इसी बीच नीलामी के दौरान किसानों और व्यापारियों के बीच हाथापाई तक हो गई।

Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट

इसके बाद ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन और मंडी अनाज व्यापारी संघ ने बुधवार से मक्का की नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला कर लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने मंडी प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि किसान लगातार अभद्रता कर रहे हैं और कम दाम होने से उन्हें भी ऊपर माल बेचने में नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक माहौल ठीक नहीं होता, मक्का नहीं खरीदेंगे, बाकी फसलों की खरीदी जारी रहेगी।

दूसरी तरफ मंडी में तीन सौ से ज्यादा ट्रॉलियां मक्का लेकर आए किसान पिछले तीन-चार दिनों से बारी का इंतजार कर रहे हैं। उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली का किराया, खाना-पीना सब लगातार खर्च हो रहा है।

MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर

किसानों का कहना है कि पहले से ही मक्का के दाम बहुत कम हैं, लागत भी नहीं निकल रही। अब व्यापारी खरीदी ही बंद कर दें तो वे कहां जाएं? कई किसान गुस्से में कलेक्ट्रेट जाने की तैयारी कर रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि वे दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकला है। अगर बुधवार को भी नीलामी नहीं हुई तो किसान बड़े आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।

Navodaya Entrance Exam : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

फिलहाल हरदा मंडी में मक्का को लेकर पूरी तरह गतिरोध की स्थिति बन गई है। एक तरफ व्यापारी अभद्रता और नुकसान का हवाला दे रहे हैं, दूसरी तरफ किसान अपनी लागत और मजबूरी बता रहे हैं। मंडी प्रशासन बीच में फंसा हुआ है और जिला प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *