Latest

Narmadapuram News : माखननगर में दलित युवक की संदिग्ध मौत के बाद भारी बवाल, परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

Narmadapuram News

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले के माखननगर में रविवार को उस समय तनाव फैल गया जब एक युवक जितेंद्र अहिरवार (उम्र करीब 28 वर्ष) की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जितेंद्र 14 नवंबर को बाइक से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। पर परिजनों का दावा है कि यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि मारपीट का मामला है।

India Tiger Census : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती आज से, 800 कैमरे और 35 राज्यों के वॉलिंटियर्स तैनात

परिजनों और अहिरवार समाज के लोगों ने गुस्से में जितेंद्र का शव माखननगर थाने के ठीक सामने नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर रख दिया और चक्काजाम शुरू कर दिया। दोपहर 3 बजे से शाम तक करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारे लगे और दो युवकों – राकेश सिन्हा और निहाल खान पर जितेंद्र की पिटाई करने का आरोप लगाया गया।

Bhopal News : भोपाल फार्मेसी काउंसिल में बवाल, युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला, अध्यक्ष संजय जैन पर केस दर्ज

परिजनों का कहना है कि 13 नवंबर को ही जितेंद्र का राकेश और निहाल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अगले दिन 14 नवंबर को तीनों एक ही बाइक पर थे और रास्ते में जितेंद्र को सिर में गहरी चोट आई। हैरानी की बात यह है कि बाइक पर सवार दूसरे दोनों युवकों को खरोंच तक नहीं आई, सिर्फ जितेंद्र के सिर पर ही गंभीर चोट के निशान मिले।

पुलिस के अनुसार बाइक स्लिप होने से हादसा हुआ था। जितेंद्र को पहले माखननगर, फिर नर्मदापुरम और अंत में भोपाल रेफर किया गया जहाँ रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

Bhopal News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, 15 फीट से नीचे गिरा, फ्लेक्स लगाते समय दर्दनाक हादसा

सोहागपुर SDOP संजू चौहान और थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। परिजन हत्या की FIR दर्ज करने की जिद पर अड़े रहे।

आखिरकार SDOP ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव हटाया और चक्काजाम खत्म हुआ। शाम करीब 6 बजे माखननगर में जितेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *