Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा जिले में खंडवा-नर्मदापुरम स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजकुमार पिता हृदय सिंह देवड़ा (28) को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एम्बुलेंस से उन्हें हरदा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
राजकुमार खंडवा जिले के किल्लोद थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा सेमरूढ़ के रहने वाले थे। वे अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने नेमावर के नर्मदा घाट जा रहे थे। उनकी सास का गुरुवार को ग्राम कोलवा में निधन हो गया था।
परिवार पहले से ही शोक में डूबा था, ऊपर से यह हादसा हो गया। घर में पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं – एक ढाई साल का और दूसरा पांच साल का बेटा। अब इन बच्चों के सामने पिता का साया भी उठ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सास का अंतिम संस्कार बीच में छोड़कर हरदा जिला अस्पताल पहुंचे। वहां राजकुमार को मृत देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और अज्ञात वाहन के खिलाफ भादवी की धारा 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है। जांच जारी है और हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
खंडवा-नर्मदापुरम मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने लंबे समय से इस रोड पर स्पीड ब्रेकर और बेहतर साइनेज की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।