Latest

Sardar @150 Unity March : नर्मदापुरम के विशाल दीवान बने मध्यप्रदेश के 4 चुने हुए युवाओं में इकलौते प्रतिभागी

Sardar @150 Unity March

Sardar @150 Unity March : नर्मदापुरम। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में हो रहे भव्य आयोजनों में नर्मदापुरम का नाम भी गर्व से लिया जा रहा है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने देशभर से सिर्फ 150 युवाओं को “सरदार @150 यूनिटी मार्च” के लिए चुना है। इनमें मध्यप्रदेश के मात्र चार युवा हैं और नर्मदापुरम संभाग से इकलौते प्रतिभागी हैं – विशाल दीवान।

Bhopal News : चाकू लहराते बदमाशों का पुलिस को खुला चैलेंज- “मुखबिरों को काटेंगे, जेल से निकलते ही सबके नाम उगलेंगे”

यह ऐतिहासिक पदयात्रा 26 नवंबर को गुजरात के करमसद (सरदार पटेल का पैतृक गांव) से शुरू होगी और 6 दिसंबर को केवड़िया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” पर समाप्त होगी। 11 दिनों में कुल 190 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की जाएगी। हर दिन युवा 15 से 18 किलोमीटर तक चलेंगे।

खास बात यह है कि इस पूरे मार्च में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे खुद युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

हर दिन कोई न कोई केंद्रीय मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री-मंत्री, राज्यपाल या राष्ट्रीय स्तर की हस्ती मार्च का नेतृत्व करेंगे। सरदार पटेल के जीवन से जुड़े दस अलग-अलग विषयों पर हर शाम “सरदार सभा” में व्याख्यान भी होंगे।

Nayab Tehsildar Death : नायब तहसीलदार की छत से गिरने से मौत, आत्महत्या या हादसा? जांच जारी

मंगलवार को विशाल दीवान गुजरात के लिए रवाना हो गए। रवानगी से एक दिन पहले सोमवार दोपहर नर्मदापुरम में भावुक विदाई समारोह हुआ। एसपी ऑफिस परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने विशाल को तिलक लगाया और हाथ में तिरंगा थमाया।

भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, सुंदरम अग्रवाल, सुमित गौर, विजय चौकसे, पूर्व नगरमंत्री मनीष परदेशी, पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव, पार्षद बंटी परिहार, सागर शिवहरे सहित सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ विदाई दी।

Betul Crime News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और घर में घुसकर छेड़छाड़, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

विशाल ने बताया, “यह मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। सरदार पटेल ने जिस तरह देश को एक सूत्र में पिरोया, हम युवा भी उसी संदेश को पैदल चलकर पूरे देश तक पहुंचाएंगे।” नर्मदापुरम के लोग गर्व से कह रहे हैं – “हमारा विशाल पूरे देश के 150 में चुना गया, यह हम सबकी जीत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *