MP Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार सर्दी ने नवंबर के बीच में ही जोरदार दस्तक दे दी है। रविवार की रात भोपाल में न्यूनतम तापमान महज 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पिछले 10 सालों में नवंबर का सबसे कम तापमान है। इंदौर में भी पारा 6.4 डिग्री पर रहा, जो पिछले 25 सालों में सबसे ठंडी नवंबर रात साबित हुई।
MP News : सांदीपनि सीएम राइज स्कूल ड्रीम प्रोजेक्ट संकट में, 40 साल पुरानी लीज खत्म, फंसे 4.5 करोड़
राजगढ़ में तापमान 6.5 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 6.2 डिग्री, उमरिया में 7.3 डिग्री और रीवा में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में रात का पारा 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.6 डिग्री और जबलपुर में 9.3 डिग्री तक लुढ़क गया। नौगांव, मंडला और मलांजखंड में भी तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहा, जो मौसम के लिहाज से बेहद कम है। मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं और राजस्थान से शुष्क हवाएं मिलकर मध्य प्रदेश को ठंडा कर रही हैं। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी की वजह से ये हवाएं तेज गति से मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं। सुबह के समय घना कोहरा छा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम हो जा रही है।
Rajgarh News : चार महीने से फरार यासीन का गुर्गा सनब्बर गिरफ्तार, 85 हजार की MD ड्रग भी बरामद
दिन में धूप निकलने से दोपहर में तापमान 25-28 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन शाम ढलते ही फिर ठिठुरन शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक यही हाल रहेगा।
19-20 नवंबर से हवाओं की दिशा बदलने पर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से हल्की बारिश भी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।
इस असामयिक ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। ज्यादातर जिलों में अभी भी स्कूल सुबह 7:30 बजे से शुरू हो रहे हैं और दूर-दराज के इलाकों में वैन-बसें सुबह 6:30 बजे से ही निकल रही हैं। अभिभावक परेशान हैं कि कोहरे और कड़ाके की ठंड में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
खांसी, बुखार और सिर दर्द के मामले तेजी से बढ़े हैं। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि शीतलहर की स्थिति बनी रही तो जल्द ही स्कूल टाइमिंग बढ़ाई जाएगी। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी कोल्ड डे घोषित होने पर समय बदलने का आश्वासन दिया है।
कई जिलों में प्रशासन ने पहले ही बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए टाइमिंग बदल दी है। ग्वालियर में 1 नवंबर से ज्यादातर स्कूल सुबह 8 बजे के बाद खुल रहे हैं। छिंदवाड़ा में सुबह 8:30 बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे।
देवास में सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे हैं। झाबुआ में नर्सरी से तीसरी तक के बच्चे सुबह 9 बजे और चौथी से 12वीं तक के बच्चे सुबह 8 बजे से पहले स्कूल नहीं आएंगे।
Sehore News : शराब तस्करी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, जूते-चप्पलों से हमला
उमरिया और हरदा में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से लग रही हैं। रीवा, अनूपपुर और रतलाम में भी समय में बदलाव किया गया है या करने की तैयारी है। ये बदलाव 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेंगे। अभिभावकों ने इन फैसलों पर राहत की सांस ली है।