Latest

Acid Attack : लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा पर एसिड से हमला, दोनों हाथ झुलसे

Delhi Acid Attack

Lakshmibai College Student Acid Attack : नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की एक छात्रा पर रविवार सुबह तेजाब हमला हुआ। 20 वर्षीय छात्रा कॉलेज जा रही थी, जब उसके परिचित युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर एसिड फेंक दिया। हमले में छात्रा के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन तीनों आरोपी अब तक फरार हैं।

कैसे हुआ हमला?

यह घटना बीते दिन रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह की है। दिल्ली पुलिस को दीपचंद बंधु अस्पताल से सूचना मिली कि मुकुंदपुर की रहने वाली एक युवती को तेजाब से जलन की चोटों के साथ भर्ती किया गया है। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया।

Chhath Puja 2025 : छठ पूजा का तीसरा दिन आज, जानिए डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की सही विधि और महत्व

पीड़िता ने बताया कि वह लक्ष्मीबाई कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। रविवार सुबह वह कॉलेज जा रही थी। तभी मुकुंदपुर का रहने वाला जितेंद्र अपने दो दोस्तों, इशान और अरमान, के साथ बाइक पर आया। इशान ने अरमान को एक बोतल दी, और अरमान ने उस पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा ने चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए।

Ujjain News : महाकाल के दर्शन को पहुंचे पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद

पुरानी रंजिश बनी कारण

छात्रा के मुताबिक, जितेंद्र पहले भी उसका पीछा करता था। करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि यह हमला उसी रंजिश का नतीजा हो सकता है।

हमले के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। राहगीरों ने घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के दोनों हाथों में गंभीर जलन है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है।

MP Cough Syrup Case : दवा कंपनियों से BJP को 945 करोड़ का चंदा…दिग्विजय सिंह ने की डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा

दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों—जितेंद्र, इशान और अरमान—की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *