Satish Shah Passes Away : मुंबई। साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। उनके दोस्त अशोक पंडित ने निधन की जानकारी दी है। किडनी फेलियर के चलते दादर के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया गया।
अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारे उद्योग जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। ॐ शांति।’
View this post on Instagram
भारतीय सिनेमा और टीवी की दुनिया में सतीश शाह एक ऐसा नाम है, जो हंसी का पर्याय है। 25 जून 1951 को गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी गांव में जन्मे सतीश शाह ने अपनी अदाकारी से लाखों दिल जीते। आइए उनके जीवन और करियर के कुछ रोचक किस्सों को जानें।
सतीश शाह ने 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से डेब्यू किया। लेकिन असली पहचान 1980 के दशक में मिली। 1982 में टीवी सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ से उन्होंने धमाल मचा दिया। निर्देशक कुंदन शाह के इस शो में सतीश ने एक साल में 55 अलग-अलग किरदार निभाए। यह आज भी एक रिकॉर्ड है। हर किरदार में उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाया। चाहे वह पति हो, दोस्त हो या पड़ोसी, हर रोल में जान डाल दी।
1983 की फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में सतीश ने कमाल कर दिखाया। कुंदन शाह की इस कॉमेडी में उन्होंने अफसर डिमेलो का किरदार निभाया। खास बात यह थी कि उनका किरदार जल्दी मर जाता है। लेकिन उनकी ‘लाश’ पूरी फिल्म में हंसी का केंद्र बनी। बिना चेहरे के भाव के उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि लोग आज भी तारीफ करते हैं।
Betul News : 194 नवविवाहित जोड़े 7 माह बाद भी राशि के लिए परेशान, सीईओ बोले- फंड नहीं
सतीश शाह ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन का रोल इतना हिट हुआ कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी इस नाम से बुलाने लगे। ‘मैं हूं ना’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट किया। टीवी पर ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘नहले पे दहला’ में भी छाए रहे।
सतीश की खासियत है कि वे छोटे रोल को भी यादगार बना देते हैं। चाहे वह ‘मैं हूं ना’ का प्रोफेसर हो या ‘हम आपके हैं कौन’ का मजाकिया डॉक्टर। उनकी टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी बेजोड़ है। सतीश ने मराठी और गुजराती थिएटर में भी काम किया। उनकी पत्नी मधु शाह भी अभिनेत्री थीं।
74 साल की उम्र में भी सतीश शाह सक्रिय थे। हाल ही में वेब सीरीज और छोटे प्रोजेक्ट्स में दिखे। उनकी हंसी आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाती है।