Latest

Indore Fire Accident : शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुली परतें, पेंट हाउस में नहीं लगा था फायर अलार्म

Indore Fire Accident

Indore Fire Accident : मध्य प्रदेश। इंदौर के स्कीम नंबर 78 में महिंद्रा शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। उनकी मौत का कारण फेफड़ों में कार्बन मोनोऑक्साइड का पहुंचना बताया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। यह दुखद हादसा उनके पेंटहाउस में हुआ, जो शोरूम के ऊपर बना था।

प्रवेश की बड़ी बेटी सौम्या अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर है, लेकिन सुधार हो रहा है। उनकी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा प्रवेश के बड़े भाई के घर शिफ्ट हो गई हैं। शोरूम और घर को लॉक कर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं।

Bihar Election 2025 : राहुल गांधी को डूब मरना चाहिए…CM मोहन यादव बोले- सेना के पराक्रम पर सबूत मांगते हैं कांग्रेसी सांसद

हादसे की वजह पूजा घर में जल रही अखंड ज्योत बताई जा रही है। जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने नहीं आई। पेंटहाउस में फायर अलार्म सिस्टम नहीं था। इससे परिवार को आग की जानकारी नहीं मिली। धुआं और जहरीली गैस कमरों में फैल गई। एसी और बंद खिड़कियों के कारण धुआं बाहर नहीं निकल सका।

सौम्या को गुरुवार को कुछ देर के लिए होश आया था, लेकिन वह सदमे में है। डॉक्टरों ने उसे बेहोश रखने का फैसला किया। श्वेता और मायरा को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। शोरूम को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। रविवार से इसे फिर से खोला जाएगा।

Vidisha News : सोयाबीन भावांतर योजना शुरू, 7 मंडियों और 2 उप-मंडियों में सोयाबीन बेचें किसान

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट जल्द मिलेगी। परिवार और कर्मचारी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *