Latest

Vidisha News : केंद्रीय मंत्री शिवराज ने बाजार में बांटी दीपावली शुभकामनाएं, लोगों संग ली सेल्फी तो भड़के पटवारी

Union Minister Shivraj distributed Diwali greetings

Vidisha News : विदिशा। दीपावली के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे। यहाँ उन्होंने माधवगंज से बड़ा बाजार तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान वह व्यापारियों और आम लोगों से मिले।

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके साथ पत्नी साधना सिंह चौहान, विदिशा विधायक मुकेश टंडन और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बाजार में शिवराज का स्वागत जोरदार हुआ। लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उत्साहित दिखे।

MP News : दिवाली 2025 पर पटाखा स्टंट ! मंदसौर, मुरैना और शाजापुर में चलती गाड़ियों पर फोड़े बम, पुलिस की तलाश शुरू

शिवराज ने चखे पान-मिठाई

शिवराज के बाजार पहुंचते ही माहौल खुशनुमा हो गया। दुकानदारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कई दुकानों पर जाकर पान और मिठाई का स्वाद लिया। लोगों से हंसकर बात की। एक दुकानदार ने कहा, “शिवराज जी का आना हमारे लिए गर्व की बात है। दीपावली का उत्साह दोगुना हो गया।”

सड़क पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी सेल्फी के लिए उत्साहित थे। शिवराज ने सबके साथ फोटो खिंचवाए। उन्होंने कहा, “जनता हमारी भगवान है। उनसे मिलकर सच्ची खुशी मिलती है। सभी भांजे-भांजियों को सुख और स्वास्थ्य की कामना। दीपावली की शुभकामनाएं।”

MP News : दिवाली 2025 पर पटाखा स्टंट ! मंदसौर, मुरैना और शाजापुर में चलती गाड़ियों पर फोड़े बम, पुलिस की तलाश शुरू

विदिशा को इंदौर जैसा स्वच्छ बनाने का सपना

शिवराज ने पहले भी विदिशा दौरे पर विकास की बात की थी। उन्होंने कहा, “2005 से अब तक विदिशा का चेहरा बदला है। हमें इस पर गर्व है।” उन्होंने विदिशा को स्वच्छता में इंदौर जैसा नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा।

साथ ही किसानों की खाद की समस्या पर बोले, “खाद पर्याप्त है, लेकिन डीएपी की मांग ज्यादा है। इसे पूरा करने के लिए काम हो रहा है।” शिवराज ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। कहा कि किसानों और आम लोगों के लिए काम जारी रहेगा।

Bhopal News : दिवाली की रात दर्दनाक सड़क हादसा, थार कार की टक्कर से दो की मौत, गुस्साए लोगों ने काटा वबाल

जीतू पटवारी का विरोध

हाल ही में खाद की कमी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अनोखा विरोध किया था। 15 अक्टूबर को वे गेहूं की बोरी कंधे पर लेकर शिवराज के भोपाल स्थित घर पहुंचे।

किसानों की समस्याएं गिनाईं। लेकिन बिना अनुमति धरना देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इस घटना ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। विपक्ष का कहना है कि सरकार खाद की कमी छिपा रही है। वहीं, शिवराज ने दावा किया कि खाद की आपूर्ति पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *