Latest

MP News : दिवाली 2025 पर पटाखा स्टंट ! मंदसौर, मुरैना और शाजापुर में चलती गाड़ियों पर फोड़े बम, पुलिस की तलाश शुरू

mp diwali viral video

MP News : मंदसौर। दिवाली की रात खुशियां मनाने का जश्न कुछ युवाओं के लिए खतरनाक स्टंटबाजी में बदल गया। मध्य प्रदेश के मंदसौर, मुरैना और शाजापुर जिलों से वायरल वीडियो सामने आए हैं। इनमें युवक चलती कार या बाइक पर पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने इन्हें संज्ञान में ले लिया है। आरोपी युवकों की तलाश तेज हो गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसी लापरवाही से जान-माल का खतरा बढ़ता है। सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

MP News : दिवाली-छठ के लिए भोपाल मंडल से तीन स्पेशल ट्रेनें, रानी कमलापति-दानापुर सहित कई रूट्स पर दौड़ेगी

मंदसौर में कार की छत पर पटाखे

मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से मनासा रोड पर सोमवार रात एक खतरनाक घटना कैद हुई। कार नंबर एमपी 09 डीसी 8139 तेज रफ्तार से चल रही थी। इसके ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। एक युवक ने कार का गेट खोला। फिर स्काई शॉट पटाखा छत पर रखा। आग लगाते ही पटाखा फूट पड़ा।

दूसरा युवक ड्राइविंग करता रहा। पीछे की बाइक पर सवार दोस्तों ने पूरा नजारा मोबाइल में रिकॉर्ड किया। पटाखा जलाने वाला युवक खुद खिड़की से आधा बाहर झुककर वीडियो बना रहा था। सड़क पर आग के गोले उड़ते दिखे। यह देखने वाले दहशत में थे। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

MP Cough Syrup Scandal : जहरीली ‘कोल्ड्रिफ’ से 24 मासूमों की मौत, कंपनी मालिक पहुंचा जेल

पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया, “वीडियो हमारे पास पहुंचा। कार का नंबर ट्रेस कर रहे हैं। युवकों की पहचान जल्द होगी।” उन्होंने कहा कि स्टंटबाजी से न केवल आरोपी बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 (लापरवाही से खतरा) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी की है। स्थानीय लोग भी गुस्से में हैं।

मुरैना हाईवे पर कार गेट पर खड़े होकर स्टंट

मुरैना जिले के नेशनल हाईवे 44 पर भी ऐसा ही खतरनाक दृश्य दिखा। बानमौर कस्बे के पास चलती मारुति स्विफ्ट कार (नंबर एमपी07 जेडएच 2699) पर एक युवक चढ़ गया। कार का गेट खोलकर वह दरवाजे पर खड़ा हो गया। एक हाथ से दरवाजा पकड़ा। दूसरे हाथ से छत पर पटाखा जलाया।

गाड़ी की स्पीड 60 किलोमीटर से ज्यादा थी। पटाखे फूटते ही चिंगारियां उड़ीं। आसपास के वाहन चालक घबरा गए। वीडियो में युवक का चेहरा साफ दिख रहा है। यह इंस्टाग्राम पर ‘हनी जैन’ नाम के अकाउंट से शेयर हुआ। कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज हो गए।

Diwali 2025 Fire Accident : दीपावली की रात आगजनी की 18 घटनाएं, फैक्ट्रियों में हुआ भारी नुकसान

बानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने पुष्टि की, “हमें वीडियो मिला। कार नंबर से मालिक का पता लगा रहे हैं। युवक की पहचान हो जाएगी तो तुरंत गिरफ्तार करेंगे।” उन्होंने बताया कि हाईवे पर ऐसी हरकतें ट्रैफिक को बाधित करती हैं। संभवत: दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।

शाजापुर में बाइक पर बॉक्स उठाकर पटाखे

शाजापुर जिले के हाट मैदान क्षेत्र में महूपुरा चिलर नदी के पास एक और वीडियो वायरल हुआ। दो बाइकों पर छह युवक सवार थे। एक बाइक पर बीच में बैठे युवक के हाथ में पटाखों का पूरा बॉक्स था। वह उसे कंधों से ऊपर उठाए हुए था। बॉक्स से पटाखे फूट रहे थे।

आसमान में रंग-बिरंगी चिंगारियां छूट रही थीं। दूसरे बाइक वाले स्टंट करते दिखे। एक ने बाइक उल्टी दौड़ाई। दूसरे ने व्हील मारा। रोड पर धुआं फैल गया। वीडियो में युवकों के चेहरे ढके हुए हैं। लेकिन बाइकों के नंबर साफ हैं। यह सोमवार रात का दृश्य है।

Diwali 2025 : सीहोर में दीवाली 2025 की तैयारी, पटाखा बाजार का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और SP

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने कहा, “मामला हमारे संज्ञान में है। वीडियो वायरल होने से युवकों की तलाश तेज है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बाइक पर पटाखे जलाना न केवल खतरनाक बल्कि अवैध है। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों से जानकारी मांगी। युवकों के खिलाफ धारा 188 (सार्वजनिक सुरक्षा उल्लंघन) में कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *