MP Viral Video : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खरसौदकला गांव में एक हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक ने 26 छात्र-छात्राओं को पाइप से बेरहमी से पीट दिया। मामला इतना गंभीर हो गया कि ग्रामीणों ने गुरुवार को शिक्षक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपी शिक्षक सादिक शेख पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
घटना मंगलवार को शुरू हुई। 10वीं कक्षा के पेपर के दौरान शिक्षक सादिक शेख क्लास से बाहर चले गए। कुछ बच्चों ने मौका देखकर कॉपी निकाल ली। नकल शुरू हो गई। बुधवार को यह बात शिक्षक को पता चली। गुस्से में उन्होंने पूरे क्लास के 26 बच्चों को पाइप से पीटा। दो बच्चों के पैरों पर सूजन आ गई। दर्द से तड़पते बच्चों की चीखें गांव में फैल गईं। परिजनों ने सुना तो आग बबूला हो गए।
गुरुवार को ग्रामीण स्कूल पहुंचे। उन्होंने सादिक शेख को घेर लिया। पहले गालियां दीं। फिर लाठियों से पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ शिक्षक को घेरकर मार रही। उसके कपड़े फट गए।
थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ से बचाकर शिक्षक को अलग किया। शाम तक किसी ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन बच्चों की पिटाई पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलते ही जांच टीम भेजी गई। “शिक्षक का व्यवहार अस्वीकार्य है। सख्त कार्रवाई होगी। बच्चों की सुरक्षा सबसे ऊपर है।” दो घायल बच्चों का इलाज चल रहा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शिक्षक दोबारा आया तो गांव में घुसने नहीं देंगे। यह घटना स्कूलों में शारीरिक सजा पर सवाल खड़ी कर रही। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।