Latest

Army Camp Attack : आर्मी कैंप पर देर रात गोलीबारी से बड़ा हमला, ग्रेनेड हममें में सेना के तीन जवान गंभीर घायल

Army Camp Attack

Army Camp Attack : असम। गुरूवार देर रात आर्मी कैम्प पर तेज गोलीबारी के साथ ग्रेनेड बम से हमला हुआ है। इस हादसे में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, यह हमला असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथार क्षेत्र में हुआ है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Rajgarh News : दवा दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना पर्चे MTP किट बेचने पर 12 स्टोर्स को नोटिस

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, आधी रात को काकोपाथार आर्मी कैंप के पास भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स यूनिट के कैंप पर ग्रेनेड फेंके गए। सुरक्षा स्रोतों के अनुसार, धमाके में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी।

हमलावरों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक ट्रक बाद में पड़ोसी अरुणाचल प्रदेश के तेंगापानी क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में बरामद कर लिया गया।

MP Fertilizer Crisis : सीहोर में रातभर लाइनों की जद्दोजहद, किसानों का गुस्सा फूटा , बोले – खाद नहीं तो जहर दे दो

वाहन में ग्रेनेड के अवशेष और हथियारों के निशान मिले हैं, जो जांच का केंद्र बने हुए हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शुरुआती संदेह उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) यानी ULFA(I) की ओर जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *